ट्रेंडिंग
फिल्म “चेहरे” में एक साथ दिखेंगें दो बड़े चेहरे, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी
अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘चेहरे’ 2020 में होगी रिलीज़

Published
3 years agoon
By
शैलेश कुमार
This article is also available in: English (English)
कुछ दिन पहले अमिताभ और इमरान हाशमी को एक साथ फिल्म करने पर खूब चर्चाएँ की जा रही थी, लेकिन यह नहीं पता था कि आखिर इस फिल्म का नाम क्या है। हम आप को बता दें कि अब इस फिल्म के नाम का खुलासा हो चुका। इस पर हमें बच्चन जी की ही फिल्म डॉन के गाने की एक पंग्ती याद आ रही है: “जिसका हमें था इंतजार वो धडी आ गई आ गई …।”
यह तो सत्य है कि अब यह बतानें का समय आ गया है कि इस फिल्म का नाम क्या है। हम आप को बता दें कि फिल्म चेहरे में इमरान हाशमी और अमिताब बच्चन एक सात काम करनें जा रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग आज से शुरू होने जा रही है। हमे इसकी जानकारी ट्रैड विशेषज्ञ तरन आदर्श के इन्स्टाग्राम के जरिए मिली है।
One more off the bucket list😁 as I start shooting for a mystery thriller #Chehre with the legendary @SrBachchan, produced by @anandpandit63 and directed by #RumiJaffery stellar cast : @annukapoor_ @tweet2rhea @kriti_official @siddhanthkapoor #RaghubirYadav@apmpictures. pic.twitter.com/N3Pn8XfIsl
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) May 10, 2019
हम यह कह सकते हैं कि हमें ही नहीं बल्कि इनके चाहनें वालो को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा। यह फिल्म 21 फरवरी 2020 को भारत के सभी सिनेमा घरों में दस्तक देने को तैयार होगी । इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी को मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है। इस फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी और फिल्म को निर्मित करने का काम नंद पंडित हैं।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
चंद्रयान 2 : चाँद-तारे तोड़ लाने के इरादे पर चल पड़ा भारत का ‘बाहुबली’
भारत की ‘ढिंग एक्सप्रेस’ हिमा दास को सितारों का सलाम
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!