Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

‘व्हाई चीट इंडिया’ हुई चीट इंडिया

Published

on

This article is also available in: English (English)

भारतीय फिल्म जगत में फिल्मों को लेकर विवाद होना लाज़मीं है, हो भी न क्यों जब फ़िल्में राजनितिक और सामाजिक जद्दोजहद के बीच फंस जाए। इसी तरह भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित इमरान हाशमी की फिल्म चीट इंडिया का नाम बदल कर अब ‘व्हाई चीट इंडिया’ कर दिया गया है। केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी की टीम नें फिल्म चीट इंडिया के नाम में बदलाव की बात करते हुए कहा कि इस फिल्म के नाम में बदलाव की ज़रूरत है। जिसके बाद फिल्म मेकर्स, टी-सीरीज फिल्म्स, एलिप्सिस एंटरटेनमेंट और इमरान हाशमी फिल्म्स की एग्जामिंग कमेटी और रिवाइजिंग कमेटी से चर्चा के बाद फिल्म को नया टाइटल देते हुए ‘व्हाय चीट इंडिया’ कर दिया गया। साथ ही फिल्म की टैगलाइन “नकल में ही अक्ल है” भी हटा दी गई है।

इस फिल्म को एक कट के साथ पर्दे पर रिलीज़ की जाएगी, जिसमें एक किरदार को ड्रग्स लेते दिखाया गया है। इसे केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड  के द्वारा ब्लर कर के रिलीज करनें को कहा गया है। वहीँ फिल्म कर्ताओं ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया कि फिल्म पिछले एक साल से सार्वजनिक डोमेन में रही है। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह थी कि सिनेमा घरों  में टीज़र, ट्रेलर और टेलीविज़न प्रोमोस को पहले ही फर्स्ट टाइटल के साथ सर्टिफाइ किया जा चुका है।

वैसे भी इस फिल्म के लगातार विवादों का सिलसिला जारी है। पहले फिल्म को रिलीज़ करनें की तारीख को लेकर फिर फिल्म के नाम को लेकर विवाद का सिलसिला  थमने का नाम नहीं ले रहा है। आप की जानकारी के लिए कि फिल्म की रिलीज़ की तारिक 25 जनवरी से बदल कर 18 जनवरी कर दी गयी है। क्यों कि शिवशेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे की फिल्म ठाकरे को भी 25 जनवरी को भी पर्दे पर लाया जा रहा है। फिल्म का टाइटल बदलने को लेकर इमरान हाशमी ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन देते हुए तंज कसा और एक नया पोस्टर शेयर किया है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>