ट्रेंडिंग
इस फिल्म के रीमेक में दिखेंगे इमरान हाशमी
वर्ष 2017 में आई मलयालम फिल्म ‘एज्रा’ की हिंदी रीमेक में इमरान हाशमी लीड रोल करते दिखाई देंगे।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। इस वर्ष फिल्म व्हाय चीट इंडिया में इमरान हाशमी नज़र आये थे, जिसमें उन्हें दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। हाल ही में खबरें आई थीं कि इमरान अब बिग-बी अमिताभ बच्चन के साथ भी एक फिल्म करने जा रहे हैं। हालाँकि इस बार इमरान एक मलयालम फिल्म को लेकर चर्चा में हैं।
इमरान जल्द ही एक मलयालम फिल्म के रीमेक में अभिनय करते नज़र आयेंगे। वर्ष 2017 में आई मलयालम फिल्म एज्रा की हिंदी रीमेक में इमरान लीड रोल करते दिखाई देंगे। जे. कृष्णन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इसका निर्माण कुमार मंगत पाठक, भूषण कुमार, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और मॉरिशस में होने वाली है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।
इमरान हाशमी की बात की जाये, तो इस वर्ष उनकी फिल्म व्हाय चीट इंडिया सिनेमा घरों में आई थी। हालाँकि यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी। जिसके बाद खबरें आई थीं कि इमरान, अमिताभ बच्चन के साथ एक फिल्म कर रहे हैं। अगर ऐसा है, तो अब इमरान के पास दो फ़िल्में हो गई हैं। खबरों की माने, तो इस रीमेक की शूटिंग भी जल्द शुरू होने वाली है।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
दुनिया को भारत की सबसे अच्छी सौगात : अमेज़न प्राइम वीडियो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की ‘गुलाबो सिताबो’ का ग्लोबल प्रीमियर करेगा
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू