Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

इमरान हाशमी ने शुरू की फिल्म “एज़्रा” की शूटिंग

वर्ष 2017 में आई मलयालम फिल्म “एज़्रा” की हिंदी रीमेक में इमरान हाशमी लीड रोल करते दिखाई देंगे।

Published

on

emraan hashmi on same sex relationships bdsm love and lust

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी पिछले कुछ समय से हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन संग फिल्म चेहरे की शूटिंग कर रहे थे। अब उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है, जो कि एक मलयालम फिल्म की हिंदी रीमेक है। सेट से फिल्म के मुहूर्त की तस्वीर के साथ शूटिंग की तस्वीर भी सामने आई है।

यह एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है। जिसकी कहानी बेहद दिलचस्प है। मलयालम बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म काफी हिट साबित हुई थी। जिसको देखते हुए इसके हिंदी रीमेक को बनाने का निर्णय लिया गया। फ़िलहाल इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जो कि मॉरिशस में हो रही है। इससे पहले भी इमरान इस प्रकार का अभिनय कर चुके हैं, राज़ रीबूट में उन्होंने अपने दमदार अभिनय से सभी को चौंकाया था। शायद यही कारण है कि इस अभिनय के लिए फिल्मेकर्स के वह पहली पसंद थे।

वर्ष 2017 में आई मलयालम फिल्म एज़्रा की हिंदी रीमेक में इमरान लीड रोल करते दिखाई देंगे। जे. कृष्णन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं और इसका निर्माण कुमार मंगत पाठक, भूषण कुमार, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और मॉरिशस में होने वाली है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था।

इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>