Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

महिला फुटबॉल: फीफा विश्व कप 2019 में अमेरिका ने नीदरलैंड को हरा कर चौथी बार कप पर काबिज़

अमेरिका ने 1991, 1999, 2015 और अब 2019 में भी उस जीत में शामिल है।

Published

on

अमेरिका और नीदरलैंड के बीच खेले गए महिला फुटबॉल विश्व कप के निर्णायक मुकाबले में अमेरिका ने नीदरलैंड को 2-0 से मात देकर चौथी बार यह ख़िताब अपने नाम दर्ज़ कर लिया है। नीदरलैंड के खिलाफ फीफा महिला विश्व कप के फाइनल में अमेरिका के मेगन रेपीनो और रोज लावेले ने जबरदस्त गोल देगे। रेपीनो ने पेनेल्टी जबकि लावेले ने फिल्ड पर गोल किया। इसी जीत के साथ अमेरिका चौथी बार यह ख़िताब जितने वाली टीम बन चुकी है।

मैच के शुरू से ही अमेरिका की मंसा कुछ अलग ही देखी जा रही थी। ऐसा देखा जा रहा था, कि मानों अमेरिका शुरू से ही इस मैच को जितने के मंसूबे के साथ फिल्ड पर उतरी थी। और हुआ भी कुछ ऐसा ही। अमेरिका नीदरलैंड को हरा कर एक बार फिरविजेता की गद्दी पर कब्ज़ा करने में कामयाब रही। यह अमेरिका की कागतार दूसरी और इतिहास की यह उनकी चौथी जीत है। 1991, 1999, 2015 और अब 2019 भी उस जीत में शामिल है। इस जीत को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने क्या खूब सेलिब्रेट किया है। ज़रा आप भी एक अपनी नज़रें फिरायें।

 

एक तरफ दुनिया की नज़रे इंग्लैंड में हो रहे क्रिकेट विश्वकप पर टिकी हुई हैं। लोग टकटकी लगाए बैठे हुए हैं की पता नहीं कौन इसका असली हक़दार होगा। वैसे जानकारी के लिए कि अब दुनिया भर की टीमों को हराने के बाद अब चार टीमें सेमी फाइनल में जाने के लिए तैयार हैं, जिसमें भारत पहले पायदान पर खड़ी है। अगर भारत न्यूज़ीलैंड को हराता है, तो वह निर्णायक मुकाबले की अहम् दावेदार बन सकती है।

 

इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>