न्यूज़ और गॉसिप
दहेज उत्पीड़न के चंगुल में फंसी निर्माता अनीस बज़्मी की बेटी
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारThis article is also available in: English (English)
फिल्म निर्माता अनीस बज़्मी की बेटी सबा सिद्दीकी ने अपने पति मोहम्मद वसीम शेख और सशुराल वालों के खिलाफ 6 फरवरी को दहेज़ उत्पीड़न का केश दर्ज कराया है। दरअसल सबा की शादी वसीम के साथ 2011 में हुई थी। शादी से दौरान सबा के पिता अनीस बज़्मी ने सबा को कुछ कीमती कपडे और लगभग 40 लाख रुपये दिए थें। लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद ही दोनों के बीच अनबन हो गयी। सबा का मानना है कि उन्हें दहेज को लेकर ज्यादा प्रताड़ित किया जानें लगा और इसी कारण से सबा ने 2015 से अपने पापा अनीस बज़्मी के साथ पुनः रहने लगीं। सबा के शिकायत करने पर ओशिवारा पुलिस ने अब आरोपी और उसके परिवार के खिलाफ FIR दर्ज की है।
मुंबई पुलिस ने वसीम और परिवार वालों के खिलाफ भारतीय दंड संघिता के तहत कई आरोप लगाए हैं। जिसमें (498 अ) के साथ-साथ घरेलु हिंसा का भी आरोप लगाया गया है और मुंबई पुलिस ने इस पर बात करते हुए कहा कि अभी इस पर जाँच शुरू है जल्द ही आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की जयेगी। रिपोर्ट के मुताबिक वसीम और उसके परिवार वालों की मांगों में 25 लाख रूपए और वसीम को अनीस के फिल्म में रोल दिया जाएँ। लगता है शादी को एक साजिस की तरह लिया गया था क्योंकि सबा के पिता एक फिल्म निर्माता थें और वसीम के अभिनेता बनाने के सपने को पूरा कर देते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लगातार प्रताड़ना और मानसिक पीड़ा से तंग सबा को दहेज़ उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। सबा ने 2 अक्टूबर 2015 को अपनी माता-पिता के सांथ रहनें में मज़बूर कर दिया यही नहीं उसके कपडे और गहनें भी ले लिए गए ।
23 जनवरी 2019 को सबा सोशल मीडिया पर एक ब्राज़ीलियन मॉडल को देखती हैं और उसमें वे देखती हैं कि उसने पापा के दिए हुए महंगें कपड़े और ज़ेवर उस मॉडल ने पहनें हुए थे इस पर सबा अंधेरी (पश्चिम) स्थित अपने पति के बंगले पर जाती हैं पर उन्हें वहाँ प्रवेश नहीं मिलता हैं। परिवार के लोगों ने उनको बैडरूम में जाने से इनकार कर दिया तभी सबा ने पुलिस का सहारा लिया जब सबा ने देखा तो वह मॉडल और वसीम एक ही कमरें में एक साथ पाये गए। ख़बरों की मानें तो सबा और वसीम की शादी 11 नवंबर 2011 को हुयी थी। विवाह महज़ आठ महीनें ही हुए थें शादी के दौरान सबा के पिता ने सबा को 40 लाख रूपए और बहुत सारे ज़ेवर दिए थें। सबा के मुताबक वसीम ड्रग्स डीलर था और उसने उन्हें भी ड्रग लेने के लिए मज़बूर किया था।