न्यूज़ और गॉसिप
नीरव मोदी: लंदन के द टेलीग्राफ में छाया नीरव मोदी का ‘नो कॉमेंट्स’ नाटक
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारThis article is also available in: English (English)
भारत के मशहूर भगोड़े ज्वेलरी ब्यापारी और लगभग 14 हजार करोड़ रूपए के धोखाधड़ी के आरोपी नीरव मोदी इस मय लंदन में ऐस की ज़िंदगी जी रहा है। नीरव मोदी के ऊपर इस विषय पर परावर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग जी जाँच कर रहीं है। कुछ दिन पहले कोर्ट के बुलाने पर नीरव ने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत आने से इंकार कर दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक नीरव लंदन में अपने लीगल दस्तावेज़ बनवा कर सारे काम कर रहा है माना जा रहा है कि नीरव मोदी ने वहां पर अपने ज्वेलरी का एक नया व्यापर शुरू कर दिया है। वहाँ भी माना जा रहा है कि अब नीरव ने अपने हुलिया को भी बदलवा लिया है। बताया जा रहा है जहाँ नीरव मोदी रहता है वह अपार्टमेंट 72 करोड़ का माना जा रहा है।
बता दे नीरव मोदी का ब्रांड भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में प्रचलित था। नीरव मोदी अपने ब्रैंड को बॉलीवुड में मशहूर कलाकारों से प्रमोट करवा चुका है। प्रियंका चोपड़ा, लीजा हेडन, जैकलीन फर्नांडीज और सोनम कपूर भी इस ब्रांड की ज्वैलरी का प्रमोशन कर चुके हैं। इसके जालसाज़ी के पहले भारत के सभी अख़बारों ने उन्हें एक बड़े ब्रांड प्रमोशन के तौर पर बड़े पेपरों में प्रकाशित हुए हैं। अचानक धोखाधड़ी के आरोप में नीरव को भारत को छोड़ कर बाहर देश में जाकर रहना पड़ा, और अब भारत में उसकी सारी प्रॉपर्टी को भारत सरकार अपनी हिरासत में ले रही है।
दरअसल नीरव मोदी लंदन में रहता हैं जहां उसने अपने नए कारोबार को फिर से चालू कर लिया है। लंदन में द टेलीग्राफ ने मोदी से काफी तेवर और तीखे सवाल पूंछें लेकिन नीरव ने अपने जवाब में उसने बस ‘नो कमेंट्स’ का जवाब दिया। इससे पहले कोर्ट ने मोदी पर प्रिवेंसन ऑफ़ कोर्ट के तहत केस किया था। ईडी चाहता है कि नीरव को आर्थिक भगोड़ा अपराधी कानून-2018 के तहत भगोड़ा घोषित किया जाए। इसके तहत कोर्ट ने उसे भगोड़ा साबित करनें की माँग की है। भारत सरकार ने नीरव मोदी की करोड़ो की सम्पतियों पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है।
You may like
पांच बार प्रियंका चोपड़ा जोनास ने साबित किया कि हमारी देसी गर्ल जैसा कोई नहीं है !
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया सोशल मीडिया की “जबरिया जोड़ी”
चेहरों का राज़ खोलती अमिताभ बच्चन की कविता
अपनी बायोपिक पर माधुरी दीक्षित ने किया खुलासा
इस दिन परदे पर दस्तक देगी आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म “बाला”