ट्रेंडिंग
टाइगर श्रॉफ से खूब प्रभावित होते हैं ऋतिक रोशन
मेरे प्यारे टाइगर श्रॉफ जब मैं आप को काम करते हुए देखता हूँ, तो मेरे अन्दर से कड़ा परिश्रम करने की एक इक्छा जागृत होती है

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार
टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया अभिनीत फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 अंततः भारत के सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म को लोगों के द्वारा खूब सराहा भी जा रहा है। इस फिल्म में कलाकारों के अभिनय को भी खूबशूरती मिल रही है। इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन में लगभग 11 से 12 करोड़ की ज़ोरदार कमाई कर अपना खता खोला है। इस फिल्म में अनन्या पांडे को पहली बार रुपेले परदे पर देखा जा रहा है। कुछ लोगों का यह मानना है कि इस फिल्म में अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी क्या खूब लग रही है, लेकिन अपनी फिल्म काबिल की काविलियत वाले अभिनेता ने टाइगर श्रॉफ कू कुछ ऐसा कहा की इसे पढ़ आप तार-तार हो जायेंगें।
दरअसल अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपने ट्वीटर हैंडल के ज़रिये एक ट्वीट किया और कहा “मेरे प्यारे टाइगर श्रॉफ जब मैं आप को काम करते हुए देखता हूँ, तो मेरे अन्दर से कड़ा परिश्रम करने की एक इक्छा जागृत होती है, मेरी शुभकामनाएं, आप और भी अच्छा करें। मेरी तरफ से टीम स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 को ढेरो शुभकामनाएं।”
My dear @iTIGERSHROFF , when I see you work , it makes me work harder . I love you and I wish u the best! Good luck team #StudentOfTheYear
— Hrithik Roshan (@iHrithik) May 10, 2019
हम आप को बता दें कि अब फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रिलीज़ हो ही चुकी है। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ही नहीं टाइगर की फ़िल्में अक्सर आज के दौर में युवाओं के बीच सर चढ़ कर बोल रही है, और इनके अभिनय का जादू आज के दौरा के लगभग सभी युवाओं के ज़ेहन में बसा हुआ है।
इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें
You may like
ऋतिक रोशन ने दिखाया अपना नया हूनर; कोविड-19 के फ्रंटलाइन हीरों की सहायता के लिए ‘I for India’ फंडरेज़र में बजाया पियानो और गाया गाना!
ऋतिक रोशन के उदार योगदान के लिए सिन्टा जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कहा धन्यवाद!
बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है प्रोफेसर आनंद कुमार का जलवा
WAR Teaser: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच छिड़ी जंग
सुपर 30: प्रोफेसर आनंद के साथ दिखेगा आनंद ही आनंद
वर्ल्ड कप 2019: सेमी फाइनल मैच से पहले ऋतिक रोशन ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं