ट्रेंडिंग
कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिना खान का जादू
कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखी अभिनेत्री हिना खान
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारफ्रेंच रिवेरा दुनिया भर की मशहूर हस्तियों और प्रतिनिधियों के साथ चकाचौंध से झिलमिला रहा है , क्योंकि यह वार्षिक कान्स फिल्म समारोह का समय है,और फ्रांस कान्स फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी कर रहा है। भले ही भारत की किसी भी फिल्म को इस समारोह में चयनित न किया गया हो, लेकिन बॉलीवुड की चकाचौंध को बखूबी देखने को मिल रहा है।
फिल्मीं पंडितों का मानना है कि भारतीय फिल्म के लिए इसके बारे में कुछ कहने को नहीं है। जानकारों का मानना है कि पहली बार 1994 में कोई भारत कि फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में चिन्हित की गयी थी जिसका नाम स्वाहम था।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म का प्रदर्शन और वहां पर भारतीय फिल्मीं अभिनेत्रियों का रेडकार्पेट पर दिखने वाली फेहरिस्त काफी आश्चर्यचकित है। यह तो सत्य है कि आज कान फिल्म में हिंदी मूल की अभिनेत्रियाँ अपने हुस्न के जलवों से कहर बरपाती नज़र आ रही हैं। हम आप को इस रेड कार्पेट पर कदम रखनें वाली हिना खान की कुछ दिलकश तस्वीरों से आप को मिलते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे