Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिना खान का जादू

कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखी अभिनेत्री हिना खान

Published

on

hina-khan-cannes-2019

फ्रेंच रिवेरा दुनिया भर की मशहूर हस्तियों और प्रतिनिधियों के साथ चकाचौंध से झिलमिला रहा है , क्योंकि यह वार्षिक कान्स फिल्म समारोह का समय है,और फ्रांस कान्स फिल्म फेस्टिवल की मेजबानी कर रहा है। भले ही भारत की किसी भी फिल्म को इस समारोह में चयनित न किया गया हो, लेकिन बॉलीवुड की चकाचौंध को बखूबी देखने को मिल रहा है।

Hina Khan Cannes

Hina Khan makes her debut in the Cannes film festival

फिल्मीं पंडितों का मानना है कि भारतीय फिल्म के लिए इसके बारे में कुछ कहने को नहीं है। जानकारों का मानना है कि पहली बार 1994 में कोई भारत कि फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल में चिन्हित की गयी थी जिसका नाम स्वाहम था।

Hina Khan Cannes

Hina Khan makes her debut in the Cannes film festival

कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारतीय फिल्म का प्रदर्शन और वहां पर भारतीय फिल्मीं अभिनेत्रियों का रेडकार्पेट पर दिखने वाली फेहरिस्त काफी आश्चर्यचकित है। यह तो सत्य है कि आज कान फिल्म में हिंदी मूल की अभिनेत्रियाँ अपने हुस्न के जलवों से कहर बरपाती नज़र आ रही हैं। हम आप को इस रेड कार्पेट पर कदम रखनें वाली हिना खान की कुछ दिलकश तस्वीरों से आप को मिलते हैं।

Hina Khan

 

इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>