ट्रेंडिंग
सुपर 30: माधुरी दीक्षित के साथ एक मंच पर थिरकते दिखे ऋतिक रोशन
आए दिन ऋतिक रोशन अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ जानकारियां डालते ही रहते हैं।

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म सुपर 30 इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवनी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की बीच पहले ही आ चुका है। ट्रेलर में ऋतिक का अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया। आए दिन ऋतिक रोशन अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ जानकारियां डालते ही रहते हैं, इस बार ऋतिक रोशन ने कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें वे माधुरी दीक्षित के साथ एक डांस शो में थिरकते देखे जा सकते हैं।
Dancing with Madhuri Dixit had me shuffling in my head between assistant and hero. Thank you mam for encouraging that clapper-boy, he still aspires to be your hero. @MadhuriDixit #Super30 #July12 #DanceDeewane #Comingsoon pic.twitter.com/vUy7b20RPu
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 2, 2019
हम आपको बता दें कि इस फिल्म में गणितज्ञ आनंद कुमार की कोचिंग क्लास ‘सुपर 30’ की कहानी को बयां किया गया हैं, जिसमें वह गरीब बच्चों को नि:शुल्क आईआईटी-जेईई की शिक्षा प्रदान करते हैं। इस ‘सुपर 30’ में कुल 30 बच्चों को ही प्रवेश दिया जाता है।
इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य भी कहीं न कहीं यही है कि उनके इस शानदार शैक्षणिक योगदान को सभी जानें। अब देखने की बात यह होगी कि लोग इस फिल्म में ऋतिक रोशन और उनके अभिनय को कितना पसंद करते हैं।
You may like
ऋतिक रोशन ने दिखाया अपना नया हूनर; कोविड-19 के फ्रंटलाइन हीरों की सहायता के लिए ‘I for India’ फंडरेज़र में बजाया पियानो और गाया गाना!
ऋतिक रोशन के उदार योगदान के लिए सिन्टा जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कहा धन्यवाद!
सुपर 30: बिहार और राजस्थान में टैक्स फ्री के बाद यूपी के सीएम से मिले प्रोफेसर आनंद कुमार
‘गोल्डन गर्ल’ हिमा दास को सितारों ने दिल खोलकर दी बधाई
बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है प्रोफेसर आनंद कुमार का जलवा
चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे प्रोफेसर आनंद कुमार