ट्रेंडिंग
सुपर 30: प्रोफेसर आनंद के साथ दिखेगा आनंद ही आनंद
आनंद और आनंद बस आनंद ही आनंद- ऋतिक रोशन

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार
ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म सुपर 30 इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की बीच पहले ही आ चुका है। ट्रेलर में ऋतिक का अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया और आए दिन ऋतिक रोशन अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर कुछ न कुछ जानकारियां देते ही रहते हैं।
ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल से इस गीत का टीज़र अपने प्रशंसकों के बीच साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। इस टीज़र में गाने की धुन के साथ भारत का नक्शा नज़र आ रहा था। सुपर 30 के ट्रेलर के बाद इस फिल्म के गानों का भी दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। 14 जून को फिल्म का पहला गीत ‘जुगराफिया…’ दर्शकों के बीच आ गया था। अब ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ यूँ लिखा कि “आनंद और आनन्द बस आनंद ही आनंद।”
View this post on InstagramAnand aur Anand . . Bas आनंद hi आनंद । . . #super30 #july12th
A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan) on
Anand aur Anand
.
.
Bas आनंद hi आनंद ।
.
.#super30 #july12th pic.twitter.com/paveCDE22Z— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 10, 2019
हम आपको बता दें कि इस फिल्म में गणितज्ञ आनंद कुमार की कोचिंग क्लास ‘सुपर 30’ की कहानी को बयां किया गया हैं, जिसमें वह गरीब बच्चों को नि:शुल्क आईआईटी-जेईई की शिक्षा प्रदान करते हैं। इस ‘सुपर 30’ में कुल 30 बच्चों को ही प्रवेश दिया जाता है। इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य भी कहीं न कहीं यही है कि उनके इस शानदार शैक्षणिक योगदान को सभी जानें। अब देखने की बात यह होगी कि लोग इस फिल्म में ऋतिक रोशन और उनके अभिनय को कितना पसंद करते हैं
You may like
ऋतिक रोशन ने दिखाया अपना नया हूनर; कोविड-19 के फ्रंटलाइन हीरों की सहायता के लिए ‘I for India’ फंडरेज़र में बजाया पियानो और गाया गाना!
ऋतिक रोशन के उदार योगदान के लिए सिन्टा जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कहा धन्यवाद!
सुपर 30: बिहार और राजस्थान में टैक्स फ्री के बाद यूपी के सीएम से मिले प्रोफेसर आनंद कुमार
बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है प्रोफेसर आनंद कुमार का जलवा
चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे प्रोफेसर आनंद कुमार
WAR Teaser: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच छिड़ी जंग