ट्रेंडिंग
वर्ल्ड कप 2019: सेमी फाइनल मैच से पहले ऋतिक रोशन ने टीम इंडिया को दी शुभकामनाएं
यह भारतीय टीम के लिए बहुत ही बड़ा दिन हैं और मैं इस एक्शन को देखने के लिए खुद को नहीं रोक पा रहा हूँ- ऋतिक रोशन

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार
विश्व कप 2019 का यह अंतिम पड़ाव है, और भारत आज पहला सेमीफइनल मैच नूज़ीलैड़ के खिलाफ खेलने जा रहा है। नूज़ीलैड़ अभी तक सात बार सेमी-फाइनल में खेलने जा रही है। यह केन और विराट की दूसरी मुलाकता है। 2008 का दौर था जब दोनों अंडर-19 में एक दूसरे के सामने देखे गए थे, जिसमें विराट केन के ऊपर हाबी हो गए थे।
भारत और नूज़ीलैड़ एक बार फिर आमने-सामने है। दोनों ही टीमें एक दूसरे को हराने के लिए पुरे दम-ख़म के साथ फील्ड में उतरने के लिए तैयार है। अब यह मैच का जुनून पूरे भारत के लोगों पर सर चढ़ कर बोल रहा है। इस अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन इस मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट के दफ्तर दफ्तर जाने वाले हैं। ऋतिक रोशन ने अपने ट्वीटर पर लिखा “यह भारतीय टीम के लिए बहुत ही बड़ा दिन हैं और मैं इस एक्शन को देखने के लिए खुद को नहीं रोक पा रहा हूँ।”
It's a big day for #TeamIndia, and I can't wait for the action. That's why I've decided to go straight to the Star Sports studio! 😁
Watch me cheer on the #MenInBlue on #PhilipsHue #CricketLIVE today, only on Star Sports.#Super30 pic.twitter.com/NPloChdvjk
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 9, 2019
हम आपको बता दें ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में गणितज्ञ आनंद कुमार की कोचिंग क्लास ‘सुपर 30’ की कहानी को बयां किया गया है। जिसमें वह गरीब बच्चों को नि:शुल्क आईआईटी-जेईई की शिक्षा प्रदान करते हैं। इस ‘सुपर 30’ में कुल 30 बच्चों को ही प्रवेश दिया जाता है। इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य भी कहीं न कहीं यही है कि उनके इस शानदार कार्य को सभी जानें। अब देखने की बात यह होगी कि लोग इस फिल्म में ऋतिक रोशन और उनके अभिनय को कितना पसंद करते हैं।
You may like
ऋतिक रोशन ने दिखाया अपना नया हूनर; कोविड-19 के फ्रंटलाइन हीरों की सहायता के लिए ‘I for India’ फंडरेज़र में बजाया पियानो और गाया गाना!
ऋतिक रोशन के उदार योगदान के लिए सिन्टा जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कहा धन्यवाद!
सुपर 30: बिहार और राजस्थान में टैक्स फ्री के बाद यूपी के सीएम से मिले प्रोफेसर आनंद कुमार
बॉक्स ऑफिस पर अभी भी जारी है प्रोफेसर आनंद कुमार का जलवा
चौथे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाए रहे प्रोफेसर आनंद कुमार
WAR Teaser: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच छिड़ी जंग