ट्रेंडिंग
सुपर 30 का पहला गीत जुगराफिया …14 जून को होगा रिलीज़
‘सुपर 30’ के दमदार ट्रेलर के बाद अब फिल्म के पहले गाने जुगराफिया …के रिलीज़ की बारी है।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवऋतिक रोशन की आगामी फिल्म सुपर 30 इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवनी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की बीच पहले ही आ चुका है। ट्रेलर में ऋतिक का अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया। अब सुपर 30 के पहले गाने जुगराफिया …के रिलीज़ की बारी है।
ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल से इस गीत का टीज़र अपने प्रशंसकों के बीच साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी। इस टीज़र में गाने की धुन के साथ भारत का नक्शा नज़र आ रहा है। सुपर 30 के ट्रेलर के बाद इस फिल्म के गानों का भी दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कल 14 जून को फिल्म का पहला गीत जुगराफिया… दर्शकों के बीच आने वाला है। बताया जा रहा है कि यह गीत युवाओं को प्रोत्साहित करेगा।
All roads lead to love! #Jugraafiya out on June 14. @mrunal0801 #UditNarayan @shreyaghoshal @AjayAtulOnline @OfficialAMITABH @RelianceEnt @NGEMovies @PicturesPVR @ZeeMusicCompany @super30film pic.twitter.com/VsXKBVPaF2
— Hrithik Roshan (@iHrithik) June 12, 2019
हम आपको बता दें कि इस फिल्म में गणितज्ञ आनंद कुमार की कोचिंग क्लास ‘सुपर 30’ की कहानी को बयां किया जायेगा, जिसमें वह गरीब बच्चों को नि:शुल्क आईआईटी-जेईई की शिक्षा प्रदान करते हैं। इस ‘सुपर 30’ में कुल 30 बच्चों को ही प्रवेश दिया जाता है। इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य भी कहीं न कहीं यही है कि उनके इस शानदार कार्य को सभी जानें। अब देखने की बात यह होगी कि लोग इस फिल्म में ऋतिक रोशन और उनके अभिनय को कितना पसंद करते हैं।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
ऋतिक रोशन ने दिखाया अपना नया हूनर; कोविड-19 के फ्रंटलाइन हीरों की सहायता के लिए ‘I for India’ फंडरेज़र में बजाया पियानो और गाया गाना!
ऋतिक रोशन के उदार योगदान के लिए सिन्टा जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कहा धन्यवाद!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री