Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

सुपर 30: छात्रों के ‘डर के आगे की जीत’ को कुछ लफ़्ज़ों में बयां किए ऋतिक रोशन

अंग्रेजी का डर हटाओ। क्यूँकि ऐसे बहुत से दरवाजे हैं दुनिया में जो सिर्फ इसीलिए नहीं खुलते क्यूँकि लोग ‘May I come in’ नहीं कह पाते- ऋतिक रोशन

Published

on

ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म सुपर 30 इन दिनों लगातार सुर्खियों में छाई हुई है। यह फिल्म गणितज्ञ आनंद कुमार की जीवनी पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर दर्शकों की बीच पहले ही आ चुका है। ट्रेलर में ऋतिक का अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया। लेकिन आए दिन ऋतिक रोशन अपने सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ जानकारियां डालते ही रहते हैं।

ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर हैंडल से इस गीत का टीज़र अपने प्रशंसकों के बीच साझा करते हुए इस बात की जानकारी दी थी। इस टीज़र में गाने की धुन के साथ भारत का नक्शा नज़र आ रहाहै । सुपर 30 के ट्रेलर के बाद इस फिल्म के गानों का भी दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। 14 जून को फिल्म का पहला गीत ‘जुगराफिया…’ दर्शकों के बीच आ गया है। अब ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ यूँ लिखा जो छात्रों से सम्बंधित है। उन्हों लिखा कि “अंग्रेजी का डर हटाओ। क्यूँकि ऐसे बहुत से दरवाजे हैं दुनिया में जो सिर्फ इसीलिए नहीं खुलते क्यूँकि लोग ‘May I come in’ नहीं कह पाते।”

 

हम आपको बता दें कि इस फिल्म में गणितज्ञ आनंद कुमार की कोचिंग क्लास ‘सुपर 30’ की कहानी को बयां किया गया हैं हैं, जिसमें वह गरीब बच्चों को नि:शुल्क आईआईटी-जेईई की शिक्षा प्रदान करते हैं। इस ‘सुपर 30’ में कुल 30 बच्चों को ही प्रवेश दिया जाता है। इस फिल्म को बनाने का उद्देश्य भी कहीं न कहीं यही है कि उनके इस शानदारशैक्षणिक योगदान को सभी जानें। अब देखने की बात यह होगी कि लोग इस फिल्म में ऋतिक रोशन और उनके अभिनय को कितना पसंद करते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>