ट्रेंडिंग
इस मामले में शाहरुख़-सलमान से भी आगे निकले अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन उम्र में ज़रूर बूढ़े हो रहे हैं, लेकिन अभिनय उनका आज भी जवां है।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवबॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आजकल लगातार खबरों में बने हुए हैं। पिछले माह बदला जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद से अमिताभ सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट हैं और फ़िलहाल वह तेरा यार हूँ मैं की शूटिंग में व्यस्त हैं। जल्द ही वह अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रम्हास्त्र में भी नज़र आने वाले हैं। हालाँकि बिग बी अपनी फिल्मों को लेकर तो अक्सर चर्चा में रहते ही हैं, लेकिन इस बार वह किसी और बात को लेकर चर्चा में हैं। खबरों के अनुसार, अमिताभ बच्चन इस मामले में शाहरुख़ खान और सलमान खान से भी बहुत आगे निकल चुके हैं।
मामला वर्ष 2018-19 के वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक टैक्स भरने को लेकर है। अमिताभ बच्चन इस मामले में बॉलीवुड के सभी अभिनेताओं से बहुत आगे निकल चुके हैं। अमिताभ बच्चन के प्रवक्ता ने इस बात की खुद पुष्टि की है। बिग बी ने गत वर्ष 70 करोड़ रुपयों का इनकम टैक्स भरा है। ख़ास बात तो यह है कि सलमान खान और शाहरुख़ खान से भी ज्यादा टैक्स उन्होंने अदा किया है। गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन 76 वर्ष की उम्र में भी लगातार अभिनय कर रहे हैं, वह एक के बाद एक हिट फ़िल्में दे रहे हैं। खास बात यह है कि उम्र में ज़रूर वह बूढ़े हो रहे हैं, लेकिन अभिनय उनका आज भी जवां है।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन एक ऐसे कलाकार हैं, जो सबसे ज्यादा ब्रांड के विज्ञापन भी करते हैं। फिल्मों के अलावा अमिताभ सामाजिक कार्य में भी कभी पीछे नहीं रहते। हाल ही में पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद उन्होंने शहीदों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की मदद राशि भी दी थी। बहरहाल दर्शकों में महानायक की छवि सबसे अलग है। दर्शकों को हमेशा उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। बिग भी पीछे मुड़कर देखना नहीं चाहते।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
फिल्म ‘ऊँचाई’ के लिए राजश्री प्रोडक्शन्स ने महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया को अपने साथी निर्माता के रूप में आमंत्रित किया
अभिनेता सलमान खान ने फिर की एफडब्लूआईसीई के 25 हजार सदस्यों को पंद्रह -पंद्रह सौ की आर्थिक मदद
मिलिए राधे के राणा से और जानिए सलमान खान ने इसे रणदीप हुड्डा का अब तक का बेस्ट परफॉर्मेंस क्यों दिया करार!
सलमान खान और हिमेश रेशमिया के गाने ‘दिल दे दिया’ के जरिए मंत्रमुग्ध करेंगी पायल देव!
सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज़!
राधे से सलमान खान का नवीनतम पोस्टर ‘सीटी मार’ है प्रतिक्रिया का हकदार!