Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

कैंसर का इलाज़ करा के भारत लौटे अभिनेता इरफ़ान खान 

Published

on

लम्बे समय से कैंसर से जूझ रझे इरफ़ान खान अंततः भारत वापस आ चुके हैं। एक साल से लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे इरफ़ान खान 9 मार्च सुबह मुंबई के एयरपोर्ट पर दिखे। आगमन के दौरान इरफ़ान खान ने अपने मुँह को छुपाया हुआ था। कैंसर को पछाड़ यूँ कहें मुँह तोड़ जवाब दे कर भारत वापस लौटे इरफ़ान खान स्वस्थ दिखे।  इसी बीच यह भी अटकलें लगायीं जा रही हैं कि अब इरफ़ान खान अपनी पुरानीं फिल्म हिंदी मीडियम के दूसरे भाग में यानी  ‘हिंदी मीडियम 2’ की शूटिंग कर सकते हैं।
बता दे इरफ़ान खान ने पिछले मार्च 2018 को ही अपनी बीमारी के बारे में सोशल मीडिया से सूचित किया था। उन्होनें कहा था कि ये पता लगा है कि मुझे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है। जिंदगी पर इस बात का आरोप नहीं लगाया जा सकता कि इसने हमें वो नहीं दिया जिसकी हमें इससे उम्मीद थी। उन्होनें लिखा कि पिछले कुछ दिनों मैंने सीखा कि अचानक आने वाली चीज़ें हमें ज़िंदगी में आगे बढाती हैं। ऐसे भावुक अंदाज़ में इरफ़ान खान ने लोगों के सामने अपनीं प्रतिक्रियाएं ज़ाहिर की थी। हाल ही में कैंसर से लड़कर सोनाली बेंद्रे भारत वापस लौटी हैं। जिसके बाद अब इरफान खान भी भारत वापस आ चुके हैं। खबर है कि इस फिल्म में राधिका मदान उनकी बेटी का किरदार निभाते नजर आएंगी।
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देकर भारत वापस लौटे इरफ़ान खान अपने फिल्मीं कॅरियर में बहुत सी धाकड़ फिल्मों से लोगों को प्रभावित कर चुके हैं। इरफ़ान के इस नए फिल्मीं कॅरियर को लेकर उनके चाहने वालों को बेसब्री से इंतज़ार है। यह कहना सही है कि जिस तरह से इरफ़ान का पुराना दौर रहा है ठीक वैसे ही बल्कि उससे अच्छा दौर रहेगा। इस पर मुहर तब लगेगी जब इरफ़ान अपने आनेवाली आगामी फिल्मों के ज़रिये कुछ कमल करेंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>