न्यूज़ और गॉसिप
हिंदी सिनेमा के मशहूर कलाकार और लेखक कादर खान की एक झलक

Published
4 years agoon
By
शैलेश कुमार

कहते है जब किस्मत रंग लाती है तो कुछ भी होना असंभव नहीं होता है, कभी – कभी ऐसा भी होता है जब कुछ न सोचें हुए भी बहुत कुछ मिलनें लगता है ठीक ऐसा ही हुआ सुपर स्टार कादर खान उस दौर में जब दिलीप कुमार साहब फिल्मों के मशहूर कलाकार हुआ करते थे तक कादर खान अपने भविष्य को एक किनारे ले जानें लगे थे, कॉलेज में एक कार्यक्रम के दौरान कादर खान ने अपने एक नाटक में भाग लेनें का मन बनाया यह लोगों में इतना प्रचलित हुआ की उस वक्त के मशहूर सितारे दिलीप कुमार खुद को न रोक सके और वे उस नाटक में कादर खान के किरदार से प्रभावित दिलीप कुमार साहब उनसे मिले और बात यही नहीं रुकी उन्होने अपने आगामी फिल्म “सगीना महतो और बैराग” के लिए उनको साईन कर लिया। यह कादर खान और उनके परिवार के लिए बड़े गर्व की बात थी।
कादर खान की मशहूर फ़िल्में:-
जिंदगी की ज़द्दो जहद से परेशान कादर खान को फिल्मों में बहुत सारी अटकलों का सामना करना पड़ा। कहते है सोना जितना घिसता है उतना ही चमक दिखता है, ठीक इसी तरह मशहूर लेखक और कलाकार कादर खान की कहानी थी।
कादर खान की कुछ मशहूर फिल्में है जिनसे हम आप को रुबरु करते हैं।
1989 नसीब :
कलाकार –
कादर खान के साथ अमिताभ बच्चन , हेमा मालिनी और ऋषि कपूर मुख्य किरदार में थे।
1982 सत्ते पे सत्ता:
कलाकार –
अमिताभ बच्चन, शक्ति कपूर और हेमा मालिनी के साथ वापसी किया।
1984 चार फ़िल्में :
अंदर-बाहर, कैदी, मकसद , तोहफा और अकल्मन्द जैसी फिल्म इस मशहूर कलाकार को और भी मशहूर बना दिया ये फ़िल्में इनके लिए मील का पत्थर साबित हुई जो इनके फिल्मीं कैरियर को और भी ऊचा उठाने का काम किया हैं।
1986 में लगातार छः फ़िल्में :
फिल्म इंसाफ आवाज, दोस्ती-दुश्मनी, घर संसार, धर्म अधिकार, सुहागन और शोला जैसी फ़िल्में पर्दे पर देखने को मिली जो दर्शकों में खूब चर्चित रही और कादर खान का किरदार लोगों को खूब राश आया।
1988 :
बीवी हो तो ऐसी, इंतकाम, साजिश, वक्त की आवाज, घर-घर की कहानी, कब तक चुप रहूंगी, दरिया दिल, प्यार मोहब्बत और सोने पे सुहागा जैसी हिट फ़िल्में पर्दे पर देखने को मिली जहाँ कादर खान का किरदार काफी सराहनीय रहा है।
1990 :
जवानी ज़िंदाबाद, मुकद्दर का बादशाह, घर हो तो ऐसा, किशन कन्हैया, बाप नम्बरी बेटा दस नम्बरी 1999 में हम, इंद्रजीत, कर्ज चुकाना है, खून का कर्ज, प्यार का देवता जैसी फ़िल्में दर्शको को देखने को मिला।
1994 :
मिस्टर आज़ाद , घर की इज़्ज़त , मैं खिलाडी तूं अनाड़ी, आज ,साजन का घर, राजा बाबू और 1995 कुली नंबर1 तकदीर वाला, द डॉन, मैदान ए जंग, सुरक्षा जैसी फिल्मों में अभिनय किया।
1995 :
साजन चले ससुराल, जंगबाज़, छोटे सरकार, सरूर, माहिर, बंदिश और 1997 मिस्टर एन्ड मिसेज खिलाडी, सनम, जुदाई, राजाबाबू जैसी हिट फिल्मों के बादशाह रहे।
1998 :
हीरो हिंदुस्तानी, कुदरत, बड़े मिया छोटे मिया, घर वाली बाहर वाली, आंटी नंबर 1 मेरे दो अनमोल रतन और 2000 में तेरा जादू चल गया, धड़कन जोरू का गुलाम,आप जैसा कोई नहीं फ़िल्में थी।
2001-2002 :
इत्तेफाक, अखियों से गोली मारे, बधाई हो बधाई, हाँ मैंने भी प्यार किया है, चलो इश्क लड़ाए जैसी फ़िल्में देखने को मिली।
2016:
अमन के फरिस्ते इस वर्ष कादर खान की फिल्म रही है।
ये तो सत्य है की इनके इतने लम्बे सफर को प्रदर्शित करना संभव नहीं माना जा सकता है लेकिन इन महान कलाकार की कुछ छवियाँ आप के सामने प्रस्तुत की गयी है।
कादर खान: –
देखो चारों तरफ देखो । इनमें भी कोई किसी की मां । कोई किसी की बहन है । कोई किसी का भाई है । पर शबो गम में मिट्टी के नीचे सभी दबे पड़े हैं । मौत पर किसकी रिश्तेदारी है, आज इनकी तो कल हमारी बारी है।
बेटे इस फकीर की एक बात याद रखना, जिन्दगी का अगर सही लुत्फ उठाना है तो मौत से खेलो। सुख में हंसते हो तो दुख में कहकहे लगाओ । जिन्दगी का अंदाज बदल जायेगा ।
जिन्दा हैं वो लोग जो मौत से घबराते हैं, मुर्दों से बदतर हैं वो लोग जो मौत से घबराते हैं।
सुख को ठोकर मार, दुख को अपना । अरे सुख तो बेवफा है, चंद दिनों के लिये आता है और चला जाता है । पर दुख तो अपना साथी है , अपने साथ रहता है ।
पोंछ ले आंसू पोंछ ले आसूं । दुख को अपना ले । तकदीर तेरे कदमों में होगी , तू मुकद्दर का बादशाह होगा …….
और इस लंबे डायलाग के बाद स्क्रीन पर अमिताभ की एन्ट्री होती है जहां वह गीत बजता है। रोते हुये आते हैं सब ..हंसता हुआ जो जायेगा ….वो मुकद्दर का सिंकदर कहलायेगा ।
उस दौर में शोले और बाबी के बाद सबसे कमाई वाली फिल्म मुकद्दर का सिकंदर ही रही । और सोवियत संघ में जब इस फिल्म ने धूम मचायी तो रुसी कादर खान के डायलाग ही ज्यादा बोलते सुनाई दिये ।
You may like
अभिषेक शर्मा ने बॉलीवुड में 10 साल पूरे किए और अपनी अगली फिल्म सूरज पे मंगल भारी के लिए तैयार है
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि “सफलता कभी भी खुशी की गारंटी नहीं होती”
स्ट्रीट डांसर 3डी: कलंक को पीछे छोड़ अब डांस का धमाल ? यह है वरुण धवन का कमाल
डांस मुकाबले के लिए तैयार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड के चमचा कल्चर से त्रस्त आ चुके हैं शत्रुध्न सिन्हा ?
मी टू मूवमेंट: राजकुमार हिरानी पर लगे यौनशोषण आरोप पर खुलकर बोले संजय दत्त