Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ और गॉसिप

“कलंक” देख दर्शक ‘तबाह हो गये’

करण जौहर की फिल्म कलंक देख दर्शकों ने सोशल मीडिया पर किये तीखे वार

Published

on

KALANK

एक बड़े इंतजार के बाद आखिरकार करण जौहर कि फिल्म कलंक 17 अप्रैल बुधवार को भारत के सभी सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दी गयी । इस फिल्म में संजय दत्त, माधुरी दिक्षित, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन और अलिया भट्ट की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था, और आखिर अब यह इंतजार खत्म हो ही गया। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया था यही वजह थी कि इस फिल्म को देखनें के लिए दर्शकों के हुजूम को सिनेमा घरों तक जाने से कोई नहीं रोक सका, और पहले ही दिन फिल्म नें रिकॉर्ड तोड़ कमाई किया है। फिल्म का ट्रेलर इतना लोकप्रिय होने के बाद लोगों का सैलाब फिल्म को देख कर काफी नीरस दिखें।

 

जिस तरह से इस फिल्म की एक झलक देख लोग खूब उत्तसाह से लबालब दिख रहे थे, लेकिन कुछ लोगों के चेहरे पर निरासा देखने को मिली । इस फिल्म के बारे में सोशल मीडिया पर दर्शकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी जिसमें कुछ अच्छी तो कुछ लोगों ने बुरी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। यह फिल्म देख एक यूजर ने लिखा “यह ‘कलंक’ नहीं सिर दर्द है, यह अलिया और वरुण की सबसे बकवास फिल्मों में से एक है।” एक दूसरा बंदा लिखता है कि “पता समझ नहीं आता कि इस फिल्म के लिए वरुण धवन ने हामीं ही क्यों भरा ” एक और यूजर ने लिखा कि “यह इतनी बड़ी फिल्म वास्तव में ‘कलंक’ है।”

 

प्रतिष्ठित मीडिया से बात करते हुए एक महिला ने कहा कि “थोड़े पैसे कहनीं स्क्रीन और डायलॉग लिखने वालों पर खर्च करते तो अच्छा होता।” फिल्म को देख कुछ दर्शकों ने भी अपने विचार साझा किये हैं। कुछ लोगों ने लिखा कि जो आदमीं तीन घंटे बैठ सकता है वही इस फिल्म को जाकर देखे। फिल्म का कोई उद्देश्य ही नहीं है, कोई दम नहीं है, इस फिल्म में माधुरी से शुन्दर आलिया दिख रही हैं। एक यूजर ने लिखा कि “इस फिल्म को देख कर आप अपने आप को थप्पड़ मारने लगेंगे!” जिस तरह से फिल्म को देख लोगों कि प्रतिक्रियाएं दिख रही है इससे प्रतीत होता हैं कि फिल्म में कुछ तो ज़रूर ही हैं। जिस तरह से फिल्म ने पहले ही दिन अपार कमाई की है अब देखने कि बात यह है कि आने वाले हफ़्तों में यह फिल्म कितना बिजनेस करने में कामयाब होती है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>