ट्रेंडिंग
कंचना हिंदी रीमेक: भूतों की दुनिया में अक्षय कुमार का प्रवेश, दिए संकेत
अक्षय कुमार फिलहाल अपनी फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग खत्म कर चुके हैं और अब उनकी तैयारी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर है।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवपिछले कुछ समय से कॉमेडी हॉरर फ़िल्में सिनेमा घरों में दर्शकों को खूब लुभाती रही हैं। साउथ में राघव लॉरेंस की फिल्म कंचना हो या फिर बॉलीवुड में राजकुमार राव की फिल्म स्त्री हो, बॉक्स ऑफिस पर कॉमेडी हॉरर फ़िल्में काफी सराही गई हैं। अब इस कड़ी में अक्षय कुमार भी शामिल हो चुके हैं। हॉरर कॉमेडी की दुनिया में उनकी आगामी फिल्म लक्ष्मी भी इस कतार में है। यह निर्देशक और अभिनेता राघव लॉरेंस की फिल्म कंचना की हिंदी रीमेक है।
Getting into an unknown and uncharted territory today. Doing something I have never done before. Excited and nervous both. Stay tuned for updates.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
अक्षय कुमार इससे पहले फिल्म भूलभुलैया में भूत को भगाते देखे गए थे, उस फिल्म में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा था। उसके बाद एक लम्बे अंतराल के बाद अक्षय अब मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। भूतों की दुनिया में पुन: पदार्पण को लेकर अक्षय कुमार ने भी संकेत दे दिए हैं। अक्षय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट पोस्ट है, जिसमें उन्होंने लिखा, “एक अज्ञात और अनसुलझे क्षेत्र में प्रवेश कर रहा हूँ, कुछ ऐसा करने जा रहा हूँ, जो पहले कभी नहीं किया। उत्साहित और असहज दोनों महसूस हो रहा है।”
अक्षय के इस ट्वीट के बाद उनके प्रशंसक उन्हें कमेंट कर शुभकामनायें देने लगे। भले ही अक्षय ने इसपर खुलकर अपनी बात नहीं बताई, लेकिन उनके प्रशंसक जान गए कि बात फिल्म लक्ष्मी की हो रही है। हम आपको बता दें कि अक्षय कुमार फिलहाल अपनी फिल्म गुड न्यूज़ की शूटिंग खत्म कर चुके हैं और अब उनकी तैयारी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर है। हालाँकि अब तक अक्षय ने इस पर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को कहा है कि जल्द ही वह इसपर अपडेट देंगे। जैसे ही इस बारे में कोई खबर सामने आती है, उसे हम आपके सामने लाने में तनिक भी देर नहीं करेंगे।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
पृथ्वीराज के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा : “इस बात से पूरी तरह संतुष्ट हूं कि हर एक तथ्य को कई बार जांचा गया!”
अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के बाद करन आनंद की होम मेड शार्ट फ़िल्म का पोस्टर हुआ रिलीस
अक्षय कुमार से मिले अक्षय कुमार
कारगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह पर शहीदों को सलाम
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़