ट्रेंडिंग
जे. जयललिता की बायोपिक की तैयारी में जुटीं कंगना रनौत
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारतमिलनाडु की पूर्व मुख्य मंत्री जे जयललिता के जीवन पर आधारित फिल्म थलाइवी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस फिल्म में जे जयललिता की भूमिका में बॉलीवुड की क़्वीन कंगना रनौत नज़र आने वाली हैं। कंगना रनौत को लेकर यह ख़बरें आ रही हैं कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू करेंगी। इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इसे लेकर काफी चर्चा है। अब शूटिंग शुरू होने की खबरे उनके फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी।
तमिलनाडु में जे जयललिता को थलाइवी के नाम से जाना जाता रहा है जिसका अर्थ लीडर होता है। यह फिल्म हिंदी और तमिल इन दो भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी। तमिल में इस फिल्म का नाम थलाइवी और हिंदी में जया रखा गया है। फिल्म का निर्देशन ए एल विजय कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए खुशी की बात यह है कि इसकी कहानी केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है। इससे पहले वे बाहूबली और मणिकर्णिका की भी कहानी लिख चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग इसी वर्ष जुलाई महीनें से शुरू होने वाली है, लेकिन यह फिल्म सिनेमा घरों में कब तक दस्तक देने वालीं है इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है।
इस फिल्म को लेकर कंगना रनौत भी बेहद उत्त्सुक हैं। इस बात को उन्होंने कई बार जाहिर भी किया है। उनके चाहने वाले इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। कंगना रनौत भी अपने अभिनय से फ़िल्मी दर्शंकों का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। अब यह आने वाला समय ही बताएगा कि इनकी यह आगामी फिल्म सिनेमा घरों में दर्शकों पर कितना छाप छोड़ती है।
ऐसी बहुत सी मजेदार खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ जुड़े रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?