Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

जयललिता की बायोपिक के लिए पहली पसंद नहीं थी कंगना रनौत

जयललिता को आप केवल एक राज्य में सीमित नहीं कर सकते, वह एक राष्ट्रीय लीडर थीं -विजय

Published

on

Kangana Ranaut Jayalalitha

This article is also available in: English (English)

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता की बायोपिक में मुख्य भूमिका को लेकर कंगना रनौत इन दिनों लगातार खबरों में बनी हुई हैं। जब जयललिता की भूमिका के लिए कंगना को चयनित किया गया था, तब से उनके इस किरदार पर संशय उठ रहा था कि क्या कंगना इस भूमिका को निभा पाएंगी। इसी बाबत पर इस बायोपिक के निर्देशक विजय ने अपनी बात रखी है। उन्होंने बताया कि कंगना को इस बायोपिक के लिए क्यों फाइनल किया गया।

जबसे जयललिता के जीवन पर फिल्म बनाने की घोषणा हुई है, तब से उनके सभी प्रशंसक इस बायोपिक का बड़े ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। विजय ने कंगना की भूमिका को लेकर कहा, “उन्हें यह अभिनय देने से पहले इसपर काफी बात-चीत हुई, अंतत: कंगना का चयन किया गया।” उन्होंने आगे कहा, “जयललिता को आप केवल एक राज्य में सीमित नहीं कर सकते, वह एक राष्ट्रीय लीडर थीं। यहाँ तक की मुंबई में भी लोग जानते हैं कि अम्मा कौन है। कंगना रनौत देश की एक बड़ी अभिनेत्री हैं और मुझे लगता है यह सही है कि एक शीर्ष अभिनेत्री जयललिता की भूमिका निभा रही हैं।”

इस बायोपिक की बात करें, तो यह द्विभाषी फिल्म है। तमिल में यह थलाइवी और हिंदी में जया नाम से सिनेमा घरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के लिए कंगना रनौत भी कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस फिल्म के लिए कंगना ने तमिल भी सीखना शुरू कर दिया है और वह भरतनाट्यम भी सीख रही हैं। कंगना खुद को जयललिता के रोल में ढालने की कोशिश कर रही हैं। अब यह तो फिल्म के परदे पर आने के बाद ही पता चल पायेगा कि कंगना अपने अभिनय से दर्शकों पर अपना कितना छाप छोड़ पाती हैं।

बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें। 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>