ट्रेंडिंग
फिल्म ‘तख़्त’ से कैटरिना कैफ का एक और आईटम नंबर

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
कैटरीना कैफ आये दिन अपनीं आईटम नंबर को लेकर चर्चे में रहती हैं। वो चाहे ‘चिकनी चमेली हो या तीस मार खान’ कैटरिना का अपना एक अलग ही अंदाज़ रहता है। कैटरीना ने अपने फ़िल्मी करियर में बहुत से अनोखे किरदार निभाए हैं। यही करण है कि आज वो इस बुलंदियों पर हैं। हाल ही में आयी कैटरिना की ‘फिल्म ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान’ भले ही उनके चाहनें वालों को निराश किया हो लेकिन उनके चाहनें वालों का भरोसा उन पर अभी भी कायम है। यही करण है कि सलमान की आनें वाली फिल्म ‘भारत’ में कैटरीना को सलमान के साथ मुख्य भूमिका में देखा जा सकता है। बता दें कि सलमान की फिल्म भारत की शूटिंग चल रही है। यह फिल्म 5 जून ईद के दिन सिनेमा घरों ने आनें वाली है। इस फिल्म के लिए सलमान ने हनेशा की तरह ईद का ही दिन तय किया है।
ख़बरों की मानें तो कैटरीना अब करण जौहर के निर्देशन में उनकी आगामी फिल्म ‘तख़्त’ के लिए आईटम नंबर करते नज़र आयेगीं। यह करण जौहर की पहली ऐसी फिल्म है जो किसी मुद्दे पर आधारित है। करण जौहर की अपनी एक अलग शैली है जिसके तौर पर वे अपनी फ़िल्में बनाते हैं । अक्सर नये चेहरों को मौका देनें वालें करण अब अपनीं पाठशाला में कुछ नये और कुछ पुरानें छात्रों को मौका देना कहते हैं । यह अटकलें लगाई गयी हैं कि फिल्म में रणवीर सिंह, अनिल कपूर ,करीना कपूर खान, विक्की कौसल, जान्हवी कपूर और उनकी छात्र रह चुकी अलिया भट्ट को भी यहाँ दाखिला मिला है। वहीँ कैटरीना एक आईटम नंबर कर सकती हैं ।
जब हम करण की फिल्मों की बात करें तो करण जौहर की आनेवाली फिल्म में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 ‘ है जिसमें एक बार फिर करण जौहर ने फिल्म में एक नया चेहरा अनन्या पांडे को फिल्म ने मुख्य किरदार में रखा है। अब देखतें हैं कि करण की यह नयी फिल्म किस तरह से दर्शकों तक अपना जलवा बिखेरती है। दूसरी तरफ लोगों की नज़रें कैटरीना कैफ की तरफ भी होंगी।
You may like
अमेज़न प्राइम वीडियो ने कारगिल विजय दिवस पर शेरशाह का ट्रेलर किया लॉन्च; देखें तस्वीरें!
“दोस्ताना 2” में दिखेगी कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी
जन्मदिन मुबारक: अनिल कपूर ने अर्जुन कपूर को कुछ इस अंदाज़ में दी जन्मदिन की मुबारकबाद
कल “दोस्ताना 2” की घोषणा करेंगे करण जौहर?
फरवरी 2020 में शुरू होगी करण जौहर की फिल्म “तख़्त” की शूटिंग
विक्की कौशल की फिल्म “भूत” का पोस्टर रिलीज़