ट्रेंडिंग
‘रईस’ निर्देशक राहुल ढ़ोलकिया की फिल्म में लीड रोल करेंगी कृति सैनॉन!
जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग इस वर्ष अगस्त माह से शुरू हो जाएगी।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवकार्तिक आर्यन के साथ इस वर्ष परदे पर आई फिल्म लुका छुपी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद कृति सैनॉन के पास एक से बढ़कर एक प्रोजेक्ट्स के ऑफर आ रहे हैं। फ़िलहाल कृति की अर्जुन पटियाला, हॉउसफूल 4 और पानीपत जैसी फ़िल्में कतार में हैं। ऐसे में अब एक और बड़ी फिल्म उनके हाथ लगी है, जिसमें एक बार फिर वह मुख्य भूमिका निभाती नज़र आएंगी।
हमें मिली जानकारी के अनुसार, शाहरुख़ खान की फिल्म रईस के निर्देशक राहुल ढ़ोलकिया की अगली फिल्म में कृति मुख्य भूमिका में नज़र आएँगी। फ़िलहाल इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट बिलाल सिद्दीक़ी ने लिखी है। बताया जा रहा है कि फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प है और इस फिल्म का सारा दारोमदार कृति के अभिनय पर ही टिका होगा।
हम आपको बता दें कि निर्देशक राहुल ढ़ोलकिया इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं। इस फिल्म को सुनीर खेतरपाल प्रोड्यूस करने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, फिल्म की शूटिंग इस वर्ष अगस्त माह से शुरू हो जाएगी। फ़िलहाल इस फिल्म को लेकर अबतक इतनी बातें ही सामने आ सकीं हैं, जैसे ही कोई और जानकारी हमें मिलती है, हम उसे आपको ज़रूर देंगे।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?