न्यूज़ और गॉसिप
कादर खान के बेटे सरफराज ने गोविंदा पर निकाली भड़ास

Published
6 years agoon
By
सुनील यादव
हिंदी फिल्म जगत के दिवंगत अभिनेता कादर खान अपनी आखिरी सांस तक अपने साथियों के बारे में सोचते रहे, लेकिन इस दौरान उन्हें किसी ने याद नहीं किया। ऐसा उनके बेटे सरफ़राज़ का कहना है। कादर खान के निधन की खबर के बाद हिंदी फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई थी। इसके बाद कई फ़िल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पर कादर खान के साथ अपनी फोटो शेयर कर उन्हें याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी कड़ी में गोविंदा ने भी पोस्ट कर कादर खान को अपने पिता समान बताया था। गोविंदा की इस बात को सुनने के बाद कादर खान के बेटे सरफराज बेहद नाराज़ हो गए और उन्होंने गोविंदा की इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
सरफ़राज़ ने कहा, “गोविंदा से पूछिए, उन्होंने कितनी बार अपने पिता समान व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता की? क्या उन्होंने पिता के निधन के बाद एक बार भी हमें फ़ोन किया?” उन्होंने आगे कहा कि आज के शीर्ष अभिनेता पुराने अभिनेताओं के साथ केवल तस्वीरों में देखे जाते हैं, लेकिन उनका प्यार केवल तस्वीरों तक ही सिमित है। सरफराज ने कहा, ‘अंतिम समय में हिंदी फिल्म जगत के दिग्गज ललिता पवारजी और मोहन छोटीजी की हालत बेहद खराब हो गई थी, लेकिन तब भी फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें किसी ने नहीं पूछा। उन जैसे कई लोग हैं, जिन्हे ऐसे समय में कठिनाइयों में ज़िन्दगी बितानी पड़ी। मेरे पिता भाग्यशाली थे, जो आखिरी समय में उनके तीनों बेटे उनका ध्यान रखने के लिए मौजूद थे।
बता दें कि हाल ही में गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से कादर खान के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर उन्हें अपने पिता समान बताया था। उन्होंने कहा था कि वह न केवल मेरे उस्ताद थे, बल्कि मेरे पिता समान भी थे। कादर खान जिस कलाकार के साथ काम करते थे, उसे सुपरस्टार बना देते थे। पूरी फिल्म इंडस्ट्री और मेरे परिवार को उनके जाने से जो क्षति हुई है, वो शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें स्वर्ग में जगह मिले। गोविंदा की इसी पोस्ट को लेकर सरफराज नाराज़ हो गए।
You may like
गोविंदा ने एक बहुभाषी हाई एनर्जी सिंगल के साथ प्रशंसकों को आश्चर्यचकित किया
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!