ट्रेंडिंग
“उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक” की सफलता के बाद “उधम सिंह” की तैयारी में जुटे विक्की कौशल
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित फिल्म “उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक” से सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाले स्टार विक्की कौशल इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। उनके इस फिल्म में दमदार अभिनय के बाद से ही ये सवाल उठने लगे थी कि विक्की अब किस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं। ऐसे में अब एक बड़ी खबर सामने आई है कि विक्की कौशल शूजित सरकार के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं। इस बार विक्की फिल्म “उधम सिंह” में दर्शकों के सामने लीड रोल में नज़र आने वाले हैं।
ट्रेड विशेषज्ञ तरण आदर्श ने आज अपने ट्विटर हैंडल से इस बात को पुख्ता करते हुए बताया कि विक्की कौशल शूजित सरकार की आगामी फिल्म “उधम सिंह” में लीड रोल करते दिखाई देंगे। फिल्म आजादी से पहले की सच्ची कहानी पर आधारित है। इस फिल्म को रॉनी लाहिरी प्रोड्यूस करने वाले हैं। फिल्म “उधम सिंह” की शूटिंग अगले महीने से शुरू हो जायेगी और यह फिल्म 2020 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इतनी बातें तो टेड विशेषज्ञ ने अपने ट्वीट से साफ़ कर दी है कि यह एक बड़ा प्रोजेक्ट होने वाला है और विक्की कौशल उधम सिंह के किरदार के लिए एकदम फिट भी बैठते हैं।
CONFIRMED… Vicky Kaushal in Shoojit Sircar’s next film, titled #UdhamSingh… Story of a freedom fighter… Set in the pre-Independence era… Produced by Ronnie Lahiri… Starts next month… 2020 release. pic.twitter.com/hxTTajlRYP
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019
दूसरी ओर अगर उधम सिंह के किरदार की बात करें, तो फिल्म की कहानी जलियाँवाला बाग़ में अंगेजों द्वारा किये गए नरसंहार पर आधारित होगी। उधम सिंह वही शख्स हैं, जिन्होंने इस हत्याकांड के अपराधी ब्रिटिश जनरल माइकल ओ’डायर को मौत के घाट उतारा था। 1919 में जलियाँवाला बाग़ हत्याकांड का बदला उन्होंने वर्ष 1940 में जाकर लिया, जब उन्होंने लंदन जाकर माइकल ओ’डायर को गोली मार दी थी। इसके बाद ब्रिटिश सरकार ने उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी पर चढ़ा दिया था। लेकिन उधम सिंह जाते-जाते इतिहास के पन्नों में वीरता की एक ऐसी गाथा लिख गए थे, जिसे आज भी हर भारतीय बड़े गर्व से पढ़ता है। यह फिल्म उन्ही पर आधिरत होगी और विक्की कौशल उन्ही का किरदार निभाने वाले हैं। इस फिल्म से जुड़ी किसी भी खबर के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
अमेज़न प्राइम वीडियो ने कारगिल विजय दिवस पर शेरशाह का ट्रेलर किया लॉन्च; देखें तस्वीरें!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!