Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ और गॉसिप

भारत के वर्तमान हीरो हैं अभिनंदन वर्धमान, जॉन अब्राहम

Published

on

John-Abraham-Romeo-Akbar-Walter-Poster

This article is also available in: English (English)

जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर को लेकर व्यस्त हैं। जॉन ने अपने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि आज के हीरो अभिनंदन वर्धमान हैं। वहीँ किसी भी फिल्म में उनको अभिनंदन वर्धमान के किरदार में देखे जाने के लिए जॉन अब्राहम ने कहा कि अगर हमें मौका मिला तो हम इनके किरदार को ज़रूर करना चाहेंगे। हम आप को अवगत कराते है कि 26 फरवरी को भारत ने पाकिस्तान पर पुलवामा हमले का बदला लिया इसके बाद पाकिस्तान ने अपने विमान एफ 16 को भारत की सीमा पर भेजा लेकिन भारत ने अपने मिग21 से उसको मार गिराया। विमान में हमारे जांबाज़ अभिनंदन वर्धमान सवार थे। भारत के जवान अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी विमान को परास्त कर पाकिस्तानी सरज़मीं पर चले जाते है वहां पर उनको पाकिस्तानी सेना के द्वारा बंदी बना लिया जाता है। फिर भारत की कूटनीतिक दबाव के कारण पाकिस्तान भारतीय सैनिक अभिनंदन वर्धमान को भारत वापस भेजता है। यह घटना काफी नाटकीय रहा था पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्धमान को रिहा करने के लिए काफी विलम्ब किया था। अंततः उसने हमारे नौजवान को रात के लगभग 9.20 को भारत की सरज़मीं पर छोड़ता है।

फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर में जॉन अब्राहम के अलावा मौनी रॉय की मुख्य भूमिका है। यह फिल्म 1971 के युद्ध पर आधारित है l जहाँ जॉन अब्राहम एक जासूस की भूमिका में दिख रहे हैं l

एयर स्ट्राइक की बात करें तो पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारत के 40 से अधिक जवानों की शहादत हुयी। इसका बदला लेने के लिए भारत ने पाकिस्तान पर हवाई रास्ते एयर स्ट्राइक कर आतंकिओं के ठिकानों को उड़ा दिया। माना जा रहा है कि इस स्ट्राइक से पाकिस्तान में पल रहे लगभग 200 से 300 आतंकी और उनके मुख्य ठिकानों को उखाड़ फेका है। यह मोदी सरकार की दूसरी स्ट्राइक थी। अब यह एक फिल्मीं विषय भी बन गया है। अब इस विषय पर ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद यह दूसरी फिल्म होगी इस फिल्म में संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार जैसे बड़े नाम जुड़ रहे हैं। इस फिल्म के नाम के पंजीकरण को लेकर काफी जद्दोजहद देखा गया था।

देखने की बात यह है कि जॉन अब्राहम की यह फिल्म अब लोगों के बीच किस तरह से सर चढ़ कर बोलती है। लेकिन जिस तरह से फिल्मीं माहौल चल रहा है यह तो तय है कि फिल्म लोगों के बीच एक अपनी छवि बना ही लेगी ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>