ट्रेंडिंग
कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया दत्त ने मुंबई उत्तर मध्य से भरा पर्चा

Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमार
This article is also available in: English (English)
भारत में लोक सभा चनाव का माहौल जोर शोर से चल रहा है एक तरफ सभी रजनीतिक दल अपनी रणनीति तैयार करने में लगे हुए हैं। इस बार के चुनाव में जिस तरह से फिल्मीं सितारों का जमावड़ा दिखयी दे रहा है उससे पूरा चुनाव काफी अलग लग रहा है। अब बात करें चुनाव की तो प्रिया दत्त कांग्रेस पार्टी की तरफ से उत्तर मुंबई से चुनाव लड़ रहीं हैं। इसी छेत्र से प्रिया दत्त ने अपना नामांकन भी कर दिया है। नामांकन दर्ज़ करते वक्त प्रिया दत्त के भाई संजय दत्त भी उनके साथ चुनाव मैदान में साथ थे
अभी पिछले दिनों उर्मिला मांतोडकर ने उत्तर मुंबई से कांग्रेस की तरफ से नामांकन किया है। अब लोक सभा के चुनाव में जब चाँद दिन ही बचे है यही कारन है कि सारी राजनितिक पार्टियां अपने राजनितिक मंच तैयार करने में लगे हुए है। लोक सभा चुना 11 अप्रैल से होना है वहीँ मुंबई में 29 अप्रैल को वोटिंग होगी। प्रिया दत्त ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिए चुनाव लड़ना पड़ रहा है। इससे पहले कांग्रेस ने प्रिया दत्त को चुनाव लड़ने के लिए माना कर दिया था। बताया जा रहा है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आग्रह पर प्रिया दत्त को मुंबई उत्तर मध्य से चुनाव लड़ने के लिए कहा गया।
वैसे प्रिया दत्त इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संसद रह चुकी हैं। अब कांग्रेस ने प्रिया दत्त को एक बार पुनः टिकट दिया गया है। देखने की बात यह होगी कि प्रिया दत्त की यह राजनीति की पारी कैसी हो अब यह चुनाव होने पर ही बताया जा सकता है। लेकिन इस बार जिस तरह से इस बार के चुनाव में फिल्मीं सितारों का जमावड़ा दिखाई दे रहा है। ऐसा माना जा सकता है कि इस बार का चुनाव काफी मज़ेदार है और फिल्मीं स्टेशन का यह तांडव आगे क्या रंग लाएगा हम आपको ज़रूर बताएंगें।
ऐसे ही ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ से जुड़े रहें!
You may like
संजय दत्त ने इस महामारी में फ्रंटलाइन में काम कर रहे लोगों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की है!
संजय दत्त ने शुरू की “भुज: द प्राइड ऑफ़ इंडिया” की शूटिंग
जन्मदिन : सुनील दत्त के मशहूर फिल्म और किरदार
हैप्पी बर्थडे नरगिस दत्त
इस दिन परदे पर दस्तक देगी आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म “सड़क 2”
रोमानिया नहीं बल्कि भारत के इस शहर में होगी ‘सड़क 2’ की शूटिंग!