ट्रेंडिंग
बीजेपी के स्टार प्रचारक बने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ?
फेसबुक पर क्या खूब छाये रहे रणवीर कपूर और दीपिका पादुकोण
Published
6 years agoon
By
शैलेश कुमारThis article is also available in: English (English)
इस समय लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है। 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव ख्तम हो चुना है और और वोट डालने जा चुके हैं। सभीराजनितिक दल अपने-अपने चुनावी जद्दोजहद में लगे हुए हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बीजेपी के की तरफ से खूब प्रचार करने के लिए ट्रैंड कर रहे हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दोनों की एक फोटो खूब चर्चा का विषय बानी हुई है, जिसमें दीपिका और रणवीर दोनों अपने कंधे पर एक भगवे कलर का स्केप डला हुआ है और उसपर बीजेपी लिखा हुआ है और फोटो पर कैप्शन देते हुए लिखा गया है कि “कमल का बटन दबा कर देश की तरक्की में भागीदार बनें” और यह फोटो खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल फेसबुक पर एक ग्रुप “एक बिहारी सब पर भारी” ने यह पोस्ट शेयर किया है जिसमें रणवीर कपूर और दीपिका के पहने हुए स्केप पर बीजेपी और फोटो के कैप्शन पर “कमल का बटन दबा कर देश की तरक्की में भागीदार बने” को लिखा है यही नहीं इस ग्रुप ने बीजेपी का स्लोगन “वोट फॉर बीजेपी” को भी लिखा है। लेकिन सवाल यह है कि क्या सच में ये दोनों बीजेपी का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं? प्रतिस्थित मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह फोटो तब की है जब ये दोनों अपनी शादी के बाद सिद्धि विनायक मंदिर गये थे, जहाँ पर उन्होनें यह स्केप पहनी थी, और इस सोशल मीडिया ग्रुप ने इसी फोटो को बखूबी एडिट कर के बीजेपी के चुनाव प्रचार का मुद्दा बना दिया गया है। इस पोस्ट को 5000 से अधिक लोगों ने देखा और लाइक भी किया है।
जय श्री राम#Vote4Bjp#NamoAgain
Ek Bihari 100 Pe Bhari ಅವರಿಂದ ಈ ದಿನದಂದು ಪೋಸ್ಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದೆ ಬುಧವಾರ, ಏಪ್ರಿಲ್ 10, 2019
चुनाव आयोग जिस तरह से सख्त दिख रहा है इस विषय पर ऐसे राजनितिक चुनावी प्रचार को ठीक नहीं माना जा सकता है। वैसे भी लोकसभा चुनाव का खुमार लोगों पर छाया है , लोगों के ज़हन में चुनावी तिकड़म छाई है। पूरे भारत देशके लिए एक नये प्रधानमंत्री के तलाश में है। लेकिन इस तरह की राजनैतिक कैम्पेनिंग के लिए ऐसी चीजें सही नहीं मानी जाती है।