Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

लोकसभा 2019 परिणाम: प्रधानमंत्री मोदी पर उमड़ा स्वरकोकिला का प्यार

बीजेपी के जीत पर स्वरकोकिला लता मंगेशकर ने प्रधानमंत्री मोदी को दी बधाई

Published

on

लोकसभा 2019 के चुनाव में प्रधान मंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी को लता मंगेशकर ने ढेरो बधाईयां अर्पित किया है। मोदी और भारतीय जनता पार्टी के जीत पर उन्हें दुनिया भर से खूब सारी शुभकामनाएं दी जा रही हैं। पिछले दिनों लोक सभा चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के बिगड़े बोल ने मानों लोकतंत्र की धज्जियाँ उखाड़ कर रख दिया था।

सवाल यह उठता है कि क्या किसी भी चुनाव में इस तरह की गद्दी राजनीती होना सही है? सयद नहीं, परिणाम के रुझान के बाद मोदी जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान आरोप- प्रत्यारोप और सारे गीले सिकवे भूल जाने की गुहार लगायी है।

इनकी जीत पर दुनिया भर से बधाईयों भेजी जा रही है, लेकिन हम आप को स्वर कोकिला लता मंगेशकर के द्वारा दिए हुए अनोखी तरह की बधाई के बारे में और उनके सुनहरे ट्वीट से आप को अवगत रहते हैं। लता मंगेशकर ने अपने ट्वीट में लिखा की “नमस्कार माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi भाई, ईश्वर की कृपा,आप की पूज्य माताजी का शुभ आशीर्वाद,आप की सच्ची देशभक्ति, मेहनत और करोड़ों भारतवासियों के प्यार और आप के प्रति विश्वास से आपको न भूतों न भविष्यती ऐसी विजय प्राप्त हुई है। मैं आपका अभिनंदन करती हूँ।” इसके बाद उन्होंने दोबारा ट्वीट किया और कहा  “नरेंद्र भाई, आप के प्रभावशाली नेतृत्व में भारत की निरंतर प्रगति होती रहे और आप हर कार्य में यशस्वी हो यही मेरी मंगल कामना। इसके बाद उन्होंने अमित शाह को भी जीत की बधाई दी जिसमें उन्होंने लिखा की
‘नमस्कार@AmitShahजी इस ऐतिहासिक जीत में आप का अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है।मैं आप को भी बहुत बधाई देती हूँ और ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ की आप हमेशा सुखी रहें।”

 

इस बधाई पर खुद मोदी जी ने अपनी प्रतिक्रया में कहा की

“बहुत-बहुत आभार @mangeshkarlata दीदी।
यह बधाई संदेश मेरे लिए अनमोल है। आपके आशीर्वचन एक सौ तीस करोड़ देशवासियों के लिए मुझे और अधिक परिश्रम और लगन से कार्य करने का हौसला देते हैं।”

 

इस  तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>