ट्रेंडिंग
“माधुरी दीक्षित” नहीं थी फिल्म ‘कलंक’की पहली पसंद

Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमार
This article is also available in: English (English)
फिल्म कलंक का ट्रेलर आज लोगों के सामने आ चुका है। फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्हा को भी मुख्य किरदार में देखा गया है। यह फिल्म अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बानी है। फिल्म में किरदारों की भूमिका काफी अहम् आना जा रहा है। फिल्म पूरे केसरी कलर से भरा हुआ है। जिस तरह से इसका पहला लुक है। ऐसे कयास लगये जा सकते हैं कि फिल्म आगे चल कर धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म के निर्माता करण जौहर की यह एक अनोखी फिल्म है जिसमें उन्होने कुछ अलग प्रबृति दिखने की कोशिस की है।
एक फिल्म में कलाकरों के अहम् भूमिकाएं होती हैं , पर अगर किसी भी फिल्म के लिए किसी कलाकार का इत्तफाकन फिल्म में न आना कुछ वजह दिखाता है ठीक इसी तरह फिल्म कलंक में माधुरी दीक्षित के साथ देखा गया। ‘कलंक’ के टीज़र रिलीज़ के दौरान माधुरी दीक्षित ने बताया की इस फिल्म के लिए उन्हें नहीं बल्कि श्रीदेवी की इसके योग्य समझा गया था, पर इत्तफाकन उनके निधन के बाद यह मौका उनको दिया गया है। उन्होने यह भी कहा की वे उन्हे बहुत याद करती हैं। माधुरी दीक्षित ने कहा कि वे एक अच्छी इंसान थी।
यह फिल्म करण जौहर की आगामी फिल्म है। फिल्म के टीज़र की बात करें तो मानों ऐसा लगता है की फिल्म “संजय लीला भंसाली” की फिल्म देवदास से पूर्ण रूप से प्रभावित होती नज़र आ रही है। यह फिल्म इस वर्ष के 17 अप्रैल को सिनेमा घरों में देखा जा सकता है। बता दे श्रीदेवी एक महान कलाकरों में से एक थी। इस फिल्म में श्रीदेवी की जगह माधुरी दीक्षित को इस किरदार के लिए चुना गया है। अब फिल्म को देख कर बताया जा सकता है कि फिल्म कैसी है।
You may like
निर्देशक एसएस राजामौली ने आज एनटीआर जूनियर के जन्मदिन पर इंटेंस कोमाराम भीम का पोस्टर किया रिलीज़!
बड़ा खुलासा: एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ से सीता के रूप में आलिया भट्ट का पहला लुक इस दिन होगा रिलीज़!
मिशन मंगल : आज नए मिशन के साथ रिलीज़ होगा फिल्म का गाना
‘गोल्डन गर्ल’ हिमा दास को सितारों ने दिल खोलकर दी बधाई
ख़ानदानी शफ़ाखाना: डेब्यूट फिल्म को लेकर नर्वस बादशाह
तो क्या अरेस्ट हो जाएँगी सोनाक्षी सिन्हा?