Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

नए दौर के डिजिटल परिवेश पर महेश भट्ट के अनोखे विचार

नए दौर के डिजिटल परिवेश में फिल्म निर्माता महेश भट्ट के ट्वीट

Published

on

mahesh-bhatt

नया दौर, फुटपाथ औरचाहत जैसी फ़िल्में बनाने वाले फिल्म निर्माता और निर्देशक महेश भट्ट ने आज नए दौर के बदलते परिवेश पर अपना रुख ज़ाहिर करते हुए देखे गए। भट्ट साहब ने हाल ही में अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो वास्तव इस नए दौर के विकाश को दर्शाता है। जैसा की हम जानते हैं कि तेस्वीरें बहुत कुछ बयां करती हैं, जो कि यह तेस्वीरें बहुत कुछ कहती नज़र आ रही है।

 

हम यह जानते हैं कि आज हमारे देश में डिजिटल प्रकछेप का काफी तेज़ी से विकाश हो रहा है। आज देश की लगभग 80 से 90% जनता मशीनों से घिरी हुई हैं। बेशक यह हमारे काम को काफी आसानी से और काफी जल्दी कर देता है। लेकिन यह एक गंभीर बीमारी की भी एक वजह बना हुआ है। आज स्कूल और कॉलेज़ में पढ़ने वाले छात्र और छात्राएं किताबों से कम मोबाईल और लैपटॉप की तरफ ज्यादा अग्रसर हो रहे हैं। हाँ ऐसा विकाश देश के लिए काफी अच्छा माना जा सकता हैं, लेकिन हमें इससे होने वाली दिमारियों या खामियों के बारे में जानने की भी ज़रूरत है। उपकरण जितने हमारे काम को आशान करते हैं उससे कहीं ज्यादा नुकसान देह है ।

 

महेश भट्ट ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फोटो शेयर करते हुए एक पंगती लिखा जिसमें उन्होंने लिखा “बस कहने को आज़ादी है, पर हाथों में देखो सबके, ये नये ज़माने की हथकड़ी है। — लेखक नीलेश जैन”

हम आप को बता दें कि यह बस कुछ शब्द नहीं बल्कि सोचने और विचार करने वाला एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।

इसी तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>