ट्रेंडिंग
उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी संग दिखे फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर !
योगी का 47वाँ जन्मदिन था इसकें उपलक्ष में मधुर भंडारकर नें उनके साथ खीचीं गई एक तस्वीर को अपने इन्स्टाग्राम के ज़रिए साझा किया है
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारआज के दौर में किसी भी अभिनेता, फ़िल्मकार या और किसी के लिए नेताओं के साथ चोली दामन का साथ बन गया है। इसका एक उदाहरण हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में देखा जा सकता है, जिसमें अभिनेताओं का अपना एक अलग ही जलवा देखा गया था। अब बॉलीवुड फिल्मकर्ता मधुर भंडारकर ने अपने इन्स्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ की तस्वीर साझा किया है।
दरअसल कल योगी का 47वाँ जन्मदिन था इसकें उपलक्ष में मधुर भंडारकर नें उनके साथ खीचीं गई एक तस्वीर को अपने इन्स्टाग्राम के ज़रिए साझा किया है। यही नहीं मधुर भंडारकर ने यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि “यूपी में सामाजिक, कानून व्यवस्था और आर्थिक दिशा में विकाश का अपना प्रयास जारी रखें।”
मधुर भंडारकर ने सन 1999 में फिल्म त्रिशक्ति से निर्देशन के क्षेत्र में पहली बार जौहर दिखाया था। ऐसा माना जाता है कि मधुर भंडारकर अपनी फिल्म चांदनी बार से खूब प्रचलित हुए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें रास्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।