ट्रेंडिंग
इस कारणवश आगे खिसकी कंगना रनौत की फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की रिलीज़ डेट
बालाजी मोशन पिक्चर्स के ट्विटर हैंडल द्वारा ज़ारी एक प्रेस रिलीज़ में फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने का कारण बताया गया है।
Published
5 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
कंगना रनौत की आगामी फिल्म मेंटल है क्या की रिलीज़ डेट आगे खिसक चुकी है। यह फिल्म पहले 21 जून को रिलीज़ की जानी थी, लेकिन अब यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमा घरों में दस्तक देगी। 26 जुलाई को ही ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी परदे पर आने वाली थी। हालाँकि अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म कर्ताओं ने सुपर 30 की रिलीज़ को आगे बढाकर 9 अगस्त कर दिया है। इसके बाद ये खबरें मीडिया में छा गईं कि एक बार फिर कंगना की फिल्म के चलते ऋतिक ने सुपर 30 की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा लिया है। अब एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने एक प्रेस रिलीज़ ज़ारी कर फिल्म मेंटल है क्या की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाने के पीछे का असल कारण बताया है।
बालाजी मोशन पिक्चर्स के ट्विटर हैंडल द्वारा ज़ारी इस प्रेस रिलीज़ में अपनी फिल्म मेंटल है क्या की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने का कारण बताया गया है। प्रेस रिलीज़ के अनुसार, व्यापारिक संभावनाओं के चलते फिल्म की रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाया गया है। प्रेस रिलीज़ में आगे लिखा गया है कि “यह फैसला एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स ने लिया है। हमें मालूम था की इस तारीख पर दूसरी फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है, जिसके लिए हमने दूसरी पार्टियों से भी बात की है। हमारा मकसद किसी को नीचा दिखाना नहीं है।”
Mental Hai Kya releases on 26th July. #MentalHaiKyaOn26thjuly#KanganaRanaut @RajkummarRao @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh #PrakashKovelmudi @KanikaDhillon pic.twitter.com/n4hrT47FMt
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) May 7, 2019
हम आपको बता दें कि ऋतिक रोशन की आगामी फिल्म सुपर 30 इस वर्ष 26 जनवरी को ही सिनेमा घरों में आने वाली थी। उस वक़्त भी इस फिल्म की टक्कर कंगना की फिल्म मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ़ झाँसी से होने वाली थी। हालाँकि बाद में सुपर 30 के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी। कंगना की फिल्म 26 जनवरी को सिनेमा घरों में आई थी। एक बार फिर कंगना की फिल्म ऋतिक की फिल्म से टकराने वाली थी और इस बार भी बताया जा रहा है कि सुपर 30 के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ाकर 9 अगस्त कर दी है। बहरहाल फिल्म मेंटल है क्या के कर्ताओं ने रिलीज़ डेट को आगे बढ़ाने के पीछे का कारण व्यापारिक संभावनाओं को बताया है।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
मैं अपने बेटे का पालन-पोषण आर्ट ऑफ गिविंग यानी आर्ट ऑफ लिविंग के साथ अकेले कर रही हूं”, एकता कपूर ने किया साझा!
श्री श्री रविशंकर के साथ एकता कपूर की ‘Heart to Heart’ बातचीत सकारात्मकता से भरपूर थी!
ऋतिक रोशन ने दिखाया अपना नया हूनर; कोविड-19 के फ्रंटलाइन हीरों की सहायता के लिए ‘I for India’ फंडरेज़र में बजाया पियानो और गाया गाना!
एकता कपूर ने बोस्टन और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में अपने दौरे का एक थ्रोबैक वीडियो किया शेयर!
लॉकडाउन के बीच एकता कपूर नई स्क्रिप्ट पढ़ते हुए नए कंटेंट पर कर रहीं है काम!
ऋतिक रोशन के उदार योगदान के लिए सिन्टा जनरल सेक्रेटरी सुशांत सिंह ने कहा धन्यवाद!