Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ और गॉसिप

‘MeToo’: निर्देशक विकास बहल को मिली क्लीन चीट

‘मीटू’ मामले में क्लीन चीट मिलने के बाद विकास बहल एक बार फिर ‘सुपर 30’ के निर्देशक बन चुके हैं।

Published

on

Vikas-Bahl-sexual-harrasment-case

This article is also available in: English (English)

‘मीटू’ मूवमेंट के तहत अब तक कई फिल्मीं सितारों का चेहरा खुलकर सामने आ चुका है। ‘मीटू’ मामले में फंसने के बाद कइयों को फिल्म भी छोड़नी पड़ी, उसमें से एक नाम फिल्म सुपर 30 के निर्देशक विकास बहल का भी है। हालाँकि अब उन्हें इस मसले से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया है और सुपर 30 का निर्देशन पद भी उन्हें मिल चुका है।

दरअसल ‘मीटू’ के तहत विकास पर उनकी ही टीम की साथी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद विकास को ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से बाहर कर दिया गया था। यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगने के बाद रिलायंस एंटरटेनमेंट ने एक इंटरनल इंक्वाइरी कमेटी बनाई। इस कमेटी ने विकास पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों की जाँच की और उन्हें क्लीन चीट सौंप दिया है। क्लीन चीट मिलने के बाद विकास बहल एक बार फिर सुपर 30 के निर्देशक बन चुके हैं।

हम आपको बता दें कि ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म सुपर 30 का ट्रेलर अगले सप्ताह दर्शकों के बीच आ जायेगा। इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। यह फिल्म इस वर्ष 26 जुलाई के दिन परदे पर दस्तक देगी। फिल्म का ट्रेलर आने को है और ऐसे में विकास बहल की वापसी कहीं न कहीं फिल्म के लिए सही मानी जा रही है। बहरहाल ट्रेलर आने के बाद ही पता चल पायेगा कि फिल्म कितनी दमदार होगी।

बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>