Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

“मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर” फिल्म देखकर भावुक हुई फ़िल्मी हस्तियां

Published

on

Kirron kher Milkha Singh about Mere Pyaare Prime Minister

This article is also available in: English (English)

राकेश ओमप्रकाश महरा के निर्देशन में सामाजिक मसले पर बनी फिल्म “मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर” 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिल्म की स्क्रीनिंग हो चुकी है और फिल्म देखने के बाद बॉलीवुड से लेकर स्पोर्ट्स जगत के दिग्गजों ने भी इसे एक शानदार फिल्म बताई है। किरण खेर, मिल्खा सिंह और यहाँ तक की क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी फिल्म को लेकर तारीफों के पुल बांधे हैं। भाग मिल्खा भाग फिल्म बनाने के बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा और मिल्खा सिंह के बीच अच्छी मित्रता हो गई थी। मिल्खा सिंह ने भी फिल्म को बेहद इमोशनल बताया है।

चंडीगढ़ में राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा स्पेशल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया गया। उस दौरान फिल्म देखने किरण खेर, मिल्खा सिंह के साथ-साथ और भी फ़िल्मी हस्तियां मौजूद थीं। फिल्म देखने के बाद मिल्खा सिंह ने कहा, “फिल्म बनाने का आईडिया बेहद भावुक और दिल छूने वाला था। राकेश मेहरा मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं और जिसप्रकार से उन्होंने इस फिल्म की कहानी को जनता के सामने बयां किया है वह शानदार है। यह ऐसी ही फिल्म है, जैसी उन्होंने भाग मिल्खा भाग और रंग दे बसंती बनाई थी, जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था और फ़िल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं। मुझे उम्मीद है कि लोग “मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर” फिल्म को बहुत प्यार देंगे।” क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी फिल्म देखी और उन्होंने कहा, “फिल्म बेहद खूबसूरत है। सभी ने शानदार अभिनय किया है, खासकर के बच्चों ने, उन्होंने मेरा दिन जीत लिया। फिल्म एक बेहद खूबसूरत सन्देश देती है कि क्यों टॉयलेट ज़रूरी है। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के जीवन के बारे में हम कभी नहीं सोचते हैं। आशा है कि यह फिल्म उस सन्देश को लोगों तक पहुंचाने में कामयाब हो पाएगी। फ़िलहाल हमारा देश टॉयलेट बनाने की ओर अग्रसर है और यह फिल्म भी उसमें ख़ास भूमिका निभाएगी।”

जहाँ तक इस फिल्म कि बात करें, तो इसकी कहानी समाज की उस व्यवस्था को बताती है, जिससे अब भी देश के ऊपरी तबके के लोग अनभिज्ञ हैं। स्लम में रहने वालों की स्थिति अब भी वैसी ही है और इसमें सुधार की आवश्यकता है। फिल्म के माध्यम से उन छोटे-छोटे मुद्दों को उठाने की कोशिश की गई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना छाप छोड़ती है उसका तो अभी कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता, लेकिन फिल्म की कहानी लोगों के दिलों को छू जायेगी यह तो तय है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>