Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूज़ और गॉसिप

पुलवामा बदला: नवजोत सिंह सिद्धू को नसीहत दे बैठी भारत की जनता

Published

on

कहते हैं “इधर गए तो कुंआ उधर गए तो खाई” ठीक ऐसा ही हुआ भारत के पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू के साथ। दरअसल पिछले दिनों 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के में भारत के 40 जवानों को शहादत मिली थी। इस पर पूरा देश शोक के माहौल में था। एक तरफ विपक्ष की सारी विरोधी पार्टियाँ भारत सरकार के साथ कन्धे से कन्धा मिला कर चलने को तैयार थी। भारत ही नहीं दुनिया के लोग इस आतंकी हमले का खुल कर विरोध कर रहे थे। दूसरी तरफ हमारे ही देश के महान नेता सिद्धू से जब इसके बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होने पाकिस्तान का समर्थन करते हुए कहा था, किसी की नाकामी को छुपाने के लिए किसी भी देश को बुरा नहीं कहा जा सकता है। इससे पहले भी सिद्धू पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के बुलाने पर पाकिस्तान प्रस्थान किये थे। तब सिद्धू ने इमरान खान (पाकिस्तान प्रधानमंत्री) को अपना यार बताया था और बिना पार्टी के समर्थन के पाकिस्तान चले गए। यही कारण है कि पाकिस्तान में सिद्धू के नाम की तूती बोलती है। पाकिस्तान में उनका काफी सम्मान है।

दरअसल भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से बदला लेने के लिए अपनी योजनाए बना रहा था। आज यानि 26 फरवरी 2019 को भारत ने अपने हवाई सफर के ज़रिये पाकिस्तान पर हमला किया। बताया जा रहा है कि यह हमला इतना ख़तरनाक था कि पाकिस्तान में पल रहे आतंकी और उसके ठिकानों को भारत ने जड़ से उखाड़ फेंका है। भारत ने अपने एयरफोर्स की सहायता से पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक 2 को बखूबी अंजाम दिया है। यह सूचना आज सुबह भारत के वासियों के लिए एक खुशखबरी लेकर आयी और पूरा देश “हॉउज द जोश” के नारे से गूँजने लगा।

आलम कुछ यूँ था कि जब इन सब के बीच सारे लोग भारत की सेना को बधाई दे रहे थे इसी बीच नवजोत सिंह सिद्धू का भी बयान मीडिया के सामनें आया। सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर लिखा ‘लोहा लोहे को काटता है, आग आग को काटती है, सांप जब डंक मारता है, उसका एंटीडोट विष ही है, आतंकियों का विनाश अनिवार्य है’ सिद्धू का यह शायराना अंदाज़ आम जनता को पसंद नहीं आया और ट्विटर पर उनको ट्रोल किया जाने लगा।

कुछ ट्वीट सिद्धू के लिए

१.पहला ट्वीट (अपने यार इमरान के हालचाल पूछ लो……जिन्दा है या मर गया ??
पाकिस्तान भी चले जाओ अपने यार के पिल्लो के शोक में बैठने !)
२. दूसरा ट्वीट (दिल पर पत्थर रख कर आखिर सिद्धू जी को ‘ ये ‘ कहना ही पड़ा…हम आपके धर्मसंकट को समझते हैं, एक तरफ आतंक की पौधशाला पाकिस्तान के प्र.मंत्री इमरान खान की दोस्ती और दूसरी तरफ जन्मभूमि.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>