Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

सिंदूर विवाद को लेकर एक मंच पर खड़ी दिखी दो हसीनाएं

मिनी चक्रवर्ति ने नुसरत जहां के कपड़े, सिंदूर और मंगलसूत्र पर उठाए गए सवाल करने वालों को ज़ोरदार जवाब दिया है

Published

on

पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस पार्टी की संसद नुसरत जहां-जैन संसद में सिंदूरऔर सारी पहन करआने को लेकर लोगों के द्वारा खूब ट्रोल किया जा रहा है। यही नहीं उनके ऊपर कुछ समुदाय ने इस पर फतवा भी जारी कर दिया है। अब इस बढ़ते विवाद को लेकर उनकी दोस्त मिनी चक्रवर्ती आज उनके साथ खड़ी देखी जा रही हैं। मिनी चक्रवर्ति ने उनके कपड़े, सिंदूर और मंगलसूत्र पर उठाए गए सवाल करने वालों को ज़ोरदार जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि “यह भारत है और हमारी यही पहचान है। भारतीय होने पर हमें गर्व है।”

यही नहीं अपनी आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए तृणमूल कांग्रेस की संसद नुसरत जहाँ ने कहा कि “किसी को भी कट्टरपंथियों द्वारा की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देना केवल घृणा और हिंसा को जन्म देता है, और इतीहास इस बात की गवाही देता हैं। नुसरत ने आगे लिखा, “मैं समग्र भारत का प्रतिनिधित्व करती हूँ।’

इससे पहले नुसरत जहां ने कोलकाता के बिजनेसमैन निखिल जैन से शादी किया है, इसके कुछ दिनों बाद 25 जून को उन्होंने संसद में सपथ ली थी। इससे पहले नुसरत जहां संसद मे नयी नवेली दुल्हन के लीबास मे सिंदूर लगाये एन्ट्री करी थी। उन्होंने संसद में वनदे मातरम के नारे भी लगाए थे। इसके बाद देवबंद के कुछ मौलवियों ने उनके खिलाफ कथित रूप से फ़तवा जारी कर दिया था।

इस तरह की ख़बरों के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>