Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

“ओह! बेबी” ट्रेलर: हॉट समांथा चलीं ‘अम्मा’ जी की चाल !

समांथा की यह फिल्म इस वर्ष 5 जुलाई के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Published

on

साउथ फिल्मों की मशहूर अदाकारा समांथा अक्किनेनी की आगामी फिल्म ओह! बेबी का ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है। जब इस फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था, तभी फिल्म की कहानी का अंदाजा दर्शकों को हो चुका था और अब ट्रेलर आ जाने के बाद दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।

नंदिनी रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में समांथा के साथ नागा शौर्य मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की कहानी समांथा के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। समांथा एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो 24 वर्ष की होने के बावजूद उसके हावभाव, व्यवहार और बोलचाल सब किसी 70 वर्ष की बूढ़ी महिला से मिलते-जुलते हैं। इस दौरान समांथा के जीवन में जितने भी लोग आते हैं, वह सभी समांथा के ऐसे व्यवहार से चौंक जाते हैं।

सुरेश प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित हो रही इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, जो कि दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है। यह फिल्म इस वर्ष 5 जुलाई के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर दर्शकों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है, अब देखना ये है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।

इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>