ट्रेंडिंग
शाहरुख़ खान के साथ ही बनेगी डॉन 3?
फिल्म निर्माता के अनुसार फ़िलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी नहीं हो पाई है। जैसे ही फिल्म की कहानी पूरी हो जाती है, वैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवबॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान इन दिनों डॉन 3 को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। पिछले कुछ दिनों से फ़िल्मी गलियारों में एक अफवाह आग की तरह फ़ैल रही थी कि शाहरुख़ खान, फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म डॉन 3 में अभिनय नहीं करेंगे। हालांकि अब इस अफवाह को लेकर फिल्म कर्ताओं की ओर से ऑफिसियल बयान सामने आ चुका है। बयान में बताया गया है कि डॉन 3 जब भी बनेगी वह शाहरुख़ खान के साथ ही बनेगी।
डॉन 3 को लेकर फिल्म के निर्माता ने बताया कि फ़िलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी नहीं हो पाई है। जैसे ही फिल्म की कहानी पूरी हो जाती है, वैसे ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। शाहरुख़ खान के इस फिल्म से पीछे हटने की खबरें खूब जोर-शोर से चल रही थीं, इसके साथ खबरें ये भी थीं कि इस फिल्म का निर्देशन फरहान अख्तर नहीं बल्कि उनकी बहन ज़ोया अख्तर करने वाली हैं। हालाँकि एक इवेंट के दौरान जोया अख्तर ने इन सभी बातों को अफवाह बताया। ज़ोया के अनुसार, ये सभी खबरें बकवास हैं।
ज़ोया से जब डॉन 3 में रणवीर सिंह की एंट्री पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बताया कि ये खबरें बकवास हैं, ऐसा कुछ भी नहीं है। इस फिल्म के स्टेटस के बारे में जब ज़ोया से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि “न तो मैं शाहरुख़ खान हूँ और न ही फरहान अख्तर हूँ, इसलिए मैं इसपर कुछ नहीं कह सकती। बहरहाल अभी फिल्म की कहानी पूरी नहीं हो पाई है, इसलिए इसकी शूटिंग शुरू होने में कुछ और देर लग सकती है।” अब इन बयानों के बाद यह बात तो साफ़ हो गई है कि डॉन 3 में शाहरुख़ खान ही नज़र आने वाले हैं। यह खबर शाहरुख़ के चाहने वालों के लिए भी एक राहत के जैसी ही है।
बॉलीवुड से जुड़ी ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
रणवीर सिंह: एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि मेरी कोई सीमा नहीं है!
तूफान आ चुका है! अब सबके सामने है– फरहान अख्तर के आगामी प्रेरणास्पद स्पोर्ट्स ड्रामा ‘तूफान’ के ट्रेलर ने जोरदार पंच जमाया!
शाहरुख खान ने सभी से क्राउडफंड करने और पीपीई किट व वेंटिलेटर के योगदान के साथ हेल्थकेयर रक्षकों का समर्थन करने के लिए किया आग्रह!
शाहरुख खान ने भारत के सबसे बड़े फंडराइज़र कॉन्सर्ट ‘I for India’ के लिए गुनगुनाया ‘सब सही हो जाएगा’ गाना!
जोया अख्तर ‘I for India’ पहल के लिए कई बड़ी हस्तियों को एक साथ लाने में रही कामयाब!
‘तूफ़ान’ के लिए तैयार, तो इस कारण फरहान अख्तर अपने घर में कर रहे है बॉक्सिंग!