फोटो गैलेरी
कान्स 2019: परियों के लिबास में छाईं हुमा कुरैशी
फ़िलहाल हुमा कुरैशी अपनी आगामी वेब सीरीज़ ‘लीला’ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवकान्स फिल्म फेस्टिवल में इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा बरकरार है। दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत, ऐश्वर्या राय बच्चन और हिना खान के अलावा हुमा कुरैशी ने भी अपनी कातिलाना अदाओं के चलते दर्शकों से खूब तारीफें बटोरी हैं। अब हुमा कुरैशी ने सोशल मीडिया पर अपनी और तस्वीरें दर्शकों के बीच साझा की हैं।
हुमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक बार फिर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसे देखकर उनके चाहने वाले भी उन्हें परी कहकर बुला रहे हैं। हुमा इन तस्वीरों में सफ़ेद लिबास में नज़र आ रही हैं। उन्होंने सफ़ेद रंग की साड़ी के ऊपर एक वाईट चेक केप पहना हुआ है। इन तस्वीरों में हुमा बेहद खुबसूरत लग रही हैं। हुमा की इन तस्वीरों पर लोग दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं। इस वर्ष कान्स में अपने पदार्पण के समय ही हुमा ने अपने लुक से सभी लोगों को चौंका दिया था। अब भी उनका यह जादू बरकरार है।
फिल्मों की बात की जाये, तो हुमा पिछली बार रजनीकांत की फिल्म काला में नज़र आईं थीं। फ़िलहाल हुमा अपनी आगामी वेब सीरीज़ ‘लीला’ को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। लीला के ट्रेलर को भी दर्शकों ने बेहद सराहा था। हालाँकि हुमा अभिनय के अलावा अपने लुक को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती हैं। इस बार कान्स में उन्होंने अपने जलवों का कहर खूब बरपाया है।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
राणा दग्गुबाती: सभी इंडस्ट्री की वापसी के साथ, शायद मलयालम इंडस्ट्री बहुत तेजी से वापसी कर सकते हैं!
टीम इंडिया की हार के बाद हुमा कुरैशी ने नई जर्सी पर उठाए सवाल
एक नए वेब सीरीज़ ‘आर्मी ऑफ़ द डैड’ में दिखेंगी अभिनेत्री हुमा क़ुरैशी
पिंक लुक में सोशल मीडिया पर छाईं डायना पेंटी
रणवीर सिंह ने शेयर की दीपिका की खूबसूरत तस्वीर
कान्स: रेड कार्पेट पर मल्लिका शेरावत का जलवा