फोटो गैलेरी
हॉट लुक में सोशल मीडिया पर छाईं समांथा अक्किनेनी
समांथा की आगामी फिल्म ‘ओह!बेबी’ 5 जुलाई को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

Published
4 years agoon
By
सुनील यादव
साउथ की मशहूर अदाकारा समांथा अक्किनेनी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ओह!बेबी के प्रमोशन में व्यस्त हैं। समांथा भले ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोविंग पूरे देशभर में हैं। समांथा का न केवल अभिनय बल्कि फैशन सेंस भी काफी दिलचस्प है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें अपने प्रशंसकों के बीच साझा की हैं, जो कि दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है।
View this post on InstagramA post shared by Samantha Akkineni (@samantharuthprabhuoffl) on
समांथा ने इंस्टाग्राम हैंडल से कुछ तस्वीरें अपने प्रशंसकों के बीच साझा किया है। इन तस्वीरों में वह बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नज़र आ रही हैं। समांथा ने पीले कलर की ड्रेस पहनी हुई है, जो कि उनपर फूलों की तरह खिल रही है। ये एक सनसाइन लुक से कम नहीं है। समांथा के होठों पर एक हलकी सी मुस्कान है, जो उनकी सुंदरता पर चार चाँद बिखेर रही है। इन तस्वीरों में समांथा का लुभावनी अंदाज़ उनके चाहने वालों को बेहद पसंद आ रहा है।
फैशन के इतर अगर फिल्मों की बात की जाये, तो समांथा फ़िलहाल अपनी आगामी फिल्म ओह!बेबी का प्रमोशन कर रही हैं। यह फिल्म इस वर्ष 5 जुलाई को परदे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह फिल्म साउथ कोरियन फिल्म मिस ग्रैनी से प्रेरित है। बहरहाल समांथा फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन के चलते भी खूब तारीफें बटोर रही हैं। वो एक फैशन आइकॉन कही जा सकती हैं!
View this post on InstagramA post shared by Samantha Akkineni (@samantharuthprabhuoffl) on
इसी तरह की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।