Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

चौकीदारों के साथ अभिनेता सनी देओल !

राजनीति में सनी देओल ने थामा बीजेपी का दामन, पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव लड़ने की तैयारी

Published

on

लोकसभा चुनाव का माहौल खूब ज़ोरों से चल रह है एक तरफ नेताओं के साथ अभिनाताओं का जलवा खूब देखनें को मिल रहा हैं। अब इसी लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल अब बीजेपी में सामिल हो चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से यह अटकलें लगाई जा रही थी कि सनी देओल राजनीति में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब सनी देओल वास्तव में बीजेपी ज्वाइन कर ही लिए हैं।

गौरव तलब यह है कि हेमा मालिनी बीजेपी की तरफ से उत्तर प्रदेश के आगरा से चुनाव लड़ रही हैं। लेकिन बीजेपी का सनी देओल को लेकर यह राजनीतिक स्टंट काफी अविश्वसनीय माना जा रहा हैं। ऐसा इस लिए क्यों कि कुछ दिनों पहले सनी देओल अपने पापा को हेमा मालिनी का चुनाव प्रचार करने पर नारज थे, लेकिन आचानक अब इनका राजनीति में कदम रखना काफी आस्चर्यजनक माना जा रहा है।ऐसा माना जा रहा है कि अब सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से चुनाव मैदान पर अपना जौहर दिखा सकते हैं।

फिल्मीं परदे पर इंसाफ की लड़ाई लड़ने वाले सनी अब समाज की भलाई के लिए आखिर राजनीति का दामन थाम  ही लिया है। अब देखने की बात यह है कि सनी का यह ढाई किलों का हाँथ राजनीतिक कातियाओं पर कितना ज़ोर से पड़ता है।आज भारतीय जनता पार्टी के रास्ट्रीय अद्याक्ष अमित शाह ने दिल्ली स्थित अपने पार्टी कार्यालय में अभिनेत सनी देओल को पार्टी में शामिल  कराया है इसी बीच सनी देओल ने समाज में  उभर  रही बुराईयों को दूर करने की सपथ ली  है। अब देखने की बात यह है की बीजेपी का यह राजनीतिक स्टंट कितना काम आता हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>