ट्रेंडिंग
रजनीकांत की फिल्म दरबार का फर्स्ट लुक रिलीज़
दरबार के पोस्टर में रजनीकांत पुलिस अफसर के रूप में नज़र आ रहे हैं। उनके इस अंदाज को दर्शक भी खूब पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल पोंगल के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवसाउथ सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म दरबार का फर्स्ट लुक दर्शकों के सामने आ चुका है। दरबार के इस पोस्टर में रजनीकांत बिलकुल अलग अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर में जो डिज़ाइन है उसके अनुसार उनके इर्द-गिर्द कई चीजें है, जिसे देखकर यह साफ़ ज़ाहिर होता है कि वह इस फिल्म में एक पुलिस अफसर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं।
इस फिल्म का निर्देशन एआर मुर्गदौस कर रहे हैं और इस फिल्म को लिखा भी उन्होंने ही है। कुछ समय पहले फिल्म की शूटिंग के दौरान रजनीकांत की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसे देखकर उनके प्रशंसक समझ गए थे कि इस फिल्म में रजनीकांत एक पुलिस अफसर की भूमिका में नज़र आने वाले हैं। अब पोस्टर रिलीज़ होने के बाद ये बातें साफ़ हो चुकी हैं। पोस्टर में रजनीकांत के पीछे गेटवे ऑफ़ इंडिया, पुलिस का कुत्ता, हथकड़ी, बंदूकें आदि चीजें नज़र आ रही हैं। इस फिल्म में रजनीकांत के अपोजिट में नयनतारा नज़र आने वाली हैं। थलाइवा के साथ उनकी यह चौथी फिल्म होगी। इससे पहले दोनों चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी में एक साथ नजर आ चुके हैं।
दरबार के पोस्टर में फिल्म की रिलीज़ डेट भी लिखी हुई है। यह फिल्म अगले साल पोंगल के दिन सिनेमा घरों में दस्तक देगी। हम आपको बता दें कि निर्देशक मुर्गदौस की रजनीकांत के साथ यह पहली फिल्म होगी। इससे पहले मुर्गदौस गजनी और थुपक्की जैसी फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं। दरबार फिल्म में म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर देने वाले हैं, इससे पहले वह रजनीकांत की पेट्टा में भी म्यूजिक दे चुके हैं। बहरहाल पोस्टर रिलीज़ के बाद से ही फिल्म को देखने की बेसब्री दर्शकों में साफ़ देखी जा सकती है।
बॉलीवुड से जुड़ी ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?