ट्रेंडिंग
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म “साहो” 30 अगस्त 2019 को सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

Published
2 years agoon
By
सुनील यादव
साउथ सुपरस्टार प्रभास और बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की आगामी फिल्म साहो लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव किया गया था। पहले यह फिल्म 15 अगस्त के दिन रिलीज़ की जानी थी, लेकिन फिल्मकर्ता इस फिल्म को थोड़ा और समय देना चाहते हैं, इस कारणवश इसकी रिलीज़ डेट 15 अगस्त से आगे बढ़ाकर 30 अगस्त कर दी गई है। अब इस फिल्म का नया पोस्टर भी दर्शकों के सामने आ चुका है, जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर की दमदार केमिस्ट्री साफ़ नज़र आ रही है।
जैसा कि आपको मालूम होगा कि प्रभास की फिल्म साहो का टीज़र और और फिल्म का पहला गाना ‘साइको सैयां …’ पहले ही दर्शकों के बीच धूम मचा चुका है। फिल्म के टीज़र और इस गाने में प्रभास और श्रद्धा की लविंग केमिस्ट्री किसी से छुपी नहीं है। ‘साइको सैयां …’ में श्रद्धा और प्रभास ने अपने डांसिंग स्टाइल से सभी का दिल जीता। अब सोशल मीडिया पर दर्शकों के बीच आये फिल्म के इस नए पोस्टर में भी प्रभास और श्रद्धा का वही अंदाज़ नज़र आ रहा है। एक-दूसरे की आँखों में देखते हुए प्रभास और श्रद्धा का यह अंदाज़ बेहद खूबसूरत है।
Buckle up! We're coming to you on 30th Aug. #Saaho releasing worldwide on 30.08.2019! #30thAugWithSaaho#Prabhas @ShraddhaKapoor @NeilNMukesh @arunvijayno1 @sujeethsign @UV_Creations @itsBhushanKumar @SaahoOfficial pic.twitter.com/rpfhFGdfE0
— TSeries (@TSeries) July 23, 2019
फिल्म साहो की बात की जाए, तो यह एक्शन से भरपूर फिल्म है। फिल्म के टीज़र ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया है। फिल्म साहो के सीन, क्रिएशन और एक्शन भी काफी जबरदस्त हैं। इसके अलावा प्रभास के दमदार अभिनय, जबरदस्त स्टंट्स और एक्शन को देखते हुए तो यही अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म बाहुबली का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
इसी प्रकार की खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
#3YearsOfBaahubali2 पर प्रभास ने अपने फैंस को कहा धन्यवाद !
प्रभास के प्रशंसकों ने सालगिरह के उत्साह में अभी से #DecadeForClassicDarling ट्रेंड करना किया शुरू!
प्रभास ने एक नया कीर्तिमान किया स्थापित, उनके इस एक्शन सीक्वेंस ने बनाया रिकॉर्ड!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू