Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

गो एयर ने खारिज किया प्रीति ज़िंटा का आरोप

Published

on

preity zinta ness wadia goair ipl 2019

This article is also available in: English (English)

बीते कुछ दिनों पहले प्रीति ज़िंटा को लेकर एक रिपोर्ट काफी धड़ल्ले से चल रही थी। जिसमें यह बताया गया था कि प्रीति ज़िंटा को फ्लाइट में बैठने से रोका गया है। लेकिन इस रिपोर्ट पर गो एयर ने पहली बार बयान दिया है। दरअसल पिछले कुछ दोनों पहले मीडिया में एक रिपोर्ट चल रही थी कि प्रीति ज़िंटा के बॉय फ्रेंड रहे नेस वाडिया जो विभिन्न एयरलाइन के मालिकों में से एक हैं उन्होनें प्रीति ज़िंटा के विमान पर बैठने पर बैन लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रीति ज़िंटा शनिवार को मुंबई से चंडीगढ़ गो एयर की फ्लाइट से सुबह 8.30 बजे यात्रा करने वाली थी। लेकिन यात्रा के कुछ समय पहले ही उनके पास एक फोन आया, कि उनके बोर्डिंग पास को रद्द कर दिया गया है। इन ख़बरों को बे-बुनियादी बताते हुए गो एयर ने इसे झूठा करार दिया है और मीडिया को माफ़ी मागनें को कहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि कंपनी ऐसी ख़बरों की निंदा करती है और ऐसे ख़बरों को चलाने वालों से माफ़ी चाहती है। गो एयर ने बताया कि 2 अप्रैल को चंडीगढ़ से मुंबई के लिए एक टिकट बुक किया गया था लेकिन प्रीति ज़िंटा उस फ्लाइट में मौजूद नहीं थी।

किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति ज़िंटा को लेकर प्रतिष्ठित मीडिया के इस बयान को जिस तरह से गो एयर ने आड़े हांथों लिया है, उनके अनुसार ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। जो मीडिया के द्वारा अपने चैनलों पर चलाया गया है। सवाल यह उठता है कि क्या प्रतिष्ठित मीडिया अब गो एयर से माफ़ी मांगनें को तैयार है की नहीं ?

इस प्रकार की और भी खबरों को पढ़ने के लिए सिने ब्लिट्ज के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>