ट्रेंडिंग
देशी हसीनाओं के बीच घिरे निक जोनस
कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाओं से घिरे दिखे निक जोनस
Published
5 years agoon
By
शैलेश कुमारइन दिनों कान्स फिल्म फेस्टिवल का बोलबाला सर चढ़ कर बोल रहा है। इस फेस्टिवल में कंगना रनौत, हिना खान, हुमा कुरैसी, ऐश्वारिया राय, डायना पेंटी और प्रियंका चोपड़ा जैसी देशी खूबशूरत हसीनाओं का इस कान्स फिल्म फेस्टिवल में जबरदस्त जलवा रहा है। इससे पहले भी हमने आप को बताया था कि इस फेस्टिवल में भारत की कोई भी फिल्म अपनी जगह बना पाने में नाकाम रही है।
कुछ भी हो लेकिन इस खूबशूरत माहौल में भारतीय हसीनाओं की खूबसूरती का राज़ आखिर खुल ही गया है। हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक खूबशूरत तस्वीर साझा किया है। इस तस्वीर में हिना खान, डायना पेंटी, हुमा कुरैसी, प्रियंका चोपड़ा के साथ निक जोनस को देखा जा सकता है। इस छोटे से पोस्ट में हिना ने अपने फोटो पर कैप्शन देते हुए लिखा कि “देशी हसीनाओं के साथ निक जोनास” इस तस्वीर को देख वास्तव में ऐसा कहा जा सकता है, कि बॉलीवुड की ये हसीनाएं क्या खूबसूरत लग रही हैं।
Desi squad along with @nickjonas #AboutLastNight @Chopard party @priyankachopra @DianaPenty @humasqureshi pic.twitter.com/ylDF1DpQZM
— HINA KHAN (@eyehinakhan) May 19, 2019
Desi squad along with @nickjonas #AboutLastNight @Chopard party @priyankachopra @DianaPenty @humasqureshi pic.twitter.com/ylDF1DpQZM
— HINA KHAN (@eyehinakhan) May 19, 2019
इस कार्यक्रम में सबसे पहले कंगना की तस्वीरें खूब चर्चा का विषय बनी हुई थी, लेकिन जैसे-जैसे कार्यक्रम आगे बढ़ता रहा इन बॉलीवुड की देशी हसीनाओं का जादू सर चढ़ कर बोलता रहा। फिल्मीं जानकारों का मानना हैं कि यह कान्स फेस्टिवल हिना खान के लिए काफी यादगार रहा है।
You may like
पांच बार प्रियंका चोपड़ा जोनास ने साबित किया कि हमारी देसी गर्ल जैसा कोई नहीं है !
अपनी बायोपिक पर माधुरी दीक्षित ने किया खुलासा
पिंक लुक में सोशल मीडिया पर छाईं डायना पेंटी
आखिर क्यों हिना खान बनीं ट्रोलिंग का शिकार ?
इस हिंदी फिल्म से हिना खान फिल्मों में कर रही हैं पदार्पण
प्रियंका चोपड़ा का फैशन!