न्यूज़ और गॉसिप
राजकुमार हिरानी ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण आरोप को बताया बेबुनियाद
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवThis article is also available in: English (English)
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने ऊपर लगे यौन शोषण आरोप के चलते घिरे हुए हैं। ‘मी टू मूवमेंट’ के जरिये चर्चा में आये इस मामले के बाद राजकुमार हिरानी ने इसे पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है। हिरानी ने मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी कर महिला तकनीशियन द्वारा अपने ऊपर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने स्टेटमेंट में कहा कि इसप्रकार के सारे आरोप पूरी तरह गलत हैं और अन्यायपूर्ण हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में बुरी तरह फंसने के बाद आगामी फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में सह-निर्माता के क्रेडिट से उनका नाम हटा लिया गया है। फ़िलहाल इस मुद्दे पर फिल्म के निर्माता विधु विनोद चौपड़ा चुप्पी साधे हुए हैं। इस मामले को अनदेखा कर दिया जाए, तो राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चौपड़ा ने कई फ़िल्में एक साथ बनाई है। लेकिन इस बार ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ फिल्म के पोस्टर से राजकुमार हिरानी का नाम अचानक हटाने से संदेह बढ़ गया है। हालाँकि हिरानी पर अबतक कोई लीगल कंप्लेंट फ़ाइल नहीं किया गया है। फिल्म और टेलीविजन डायरेक्टर्स असोसिएशन के प्रमुख अशोक पंडित ने कहा कि इस मसले को हलके में नहीं लिया जायेगा। अगर कंप्लेंट फ़ाइल होता है, तो इसपर जांच होगी।
बता दें कि महिला के अनुसार, संजू फिल्म के प्रोडक्शन के दौरान पिछले साल मार्च से सितम्बर तक निर्माता राजू हिरानी ने उनका यौन शोषण किया। उस वक़्त वह इसके खिलाफ कुछ बोल न सकी, क्योंकि वह आर्थिक तंगी से गुज़र रही थीं और उनके पिता के इलाज़ के लिए पैसों की ज़रूरत थी। अगर वह इसके खिलाफ जाती, तो उन्हें जॉब से निकाल दिया जाता। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह हिरानी को अपने पिता समान मानती थी। अपने ऊपर रोजाना हो रहे शोषण की खबर उन्होंने फिल्म के सह-निर्माता विधु विनोद चौपड़ा को ईमेल द्वारा दी। सोशल मीडिया पर घिरने के बाद राजकुमार हिरानी ने आख़िरकार इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा कि जब दो महीने पहले मुझे इस आरोप की खबर लगी, तो मैं चौक गया। मैंने खुद सुझाव दिया कि इस मसले को किसी लीगल बॉडी के समक्ष ले जाना चाहिए, लेकिन उसकी जगह मीडिया का सहारा लिया गया। यह मेरी छवि खराब करने की कोशिश है।
You may like
अमेज़न प्राइम वीडियो ने की “एलओएल-हंसे तो फंसे” की घोषणा; बोमन इरानी और अरशद वारसी करेंगे शो की मेजबानी!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
बॉम्बे हाईकोर्ट के ऐतिहासिक फैसले को अरशद वारसी का सलाम