ट्रेंडिंग
‘स्त्री’ के बाद फिर हॉरर कॉमेडी की तैयारी में जुटे राजकुमार राव

Published
6 years agoon
By
सुनील यादव
This article is also available in: English (English)
बॉलीवुड के न्यूटन राजकुमार राव इन दिनों एक बार फिर हॉरर कॉमेडी को लेकर चर्चा में हैं। ‘स्त्री’ जैसी हिट हॉरर कॉमेडी में दर्शकों ने राजकुमार के अभिनय को काफी सराहा था। अब खबर ये है कि राजकुमार राव एक बार फिर एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म का नाम रुह-अफजा है, जिसे दिनेश विजन और मृग्दीप सिंह लांबा मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं। बता दें कि मृग्दीप इससे पहले फिल्म ‘फुकरे’ का निर्देशन कर चुके हैं।
‘रुह-अफजा’ एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ ‘फुकरे’ स्टार वरुण शर्मा भी नज़र आने वाले हैं। वरुण को ‘फुकरे’ में चूचा के किरदार में काफी पसंद किया गया था। वरुण, राजकुमार के संग पहली बार काम करते हुए देखे जाएंगे। इन दोनों की जोड़ी को परदे पर एक साथ देखने की दिलचस्पी अभी से दर्शकों में देखी जा रही है। हालाँकि अब तक इस फिल्म के निर्देशक, लीड एक्ट्रेस और अन्य कलाकारों के बारे में कुछ खुलासा नहीं हो सका है। राजकुमार राव इस फिल्म के अलावा प्रोड्यूसर दिनेश विजन की फिल्म ‘मेड इन चाइना’ में भी काम कर रहे हैं। ‘मेड इन चाइना’ में राजकुमार राव के अपोजिट में मौनी राय नज़र आने वाली हैं।
फिल्म ‘रुह-अफजा’ की कहानी की बात करें, तो यह एक ऐसे भूत पर आधारित है, जो कि दूल्हा-दुल्हन के जोड़े के पीछे पड़ा रहता है। शादी की रात को अक्सर भूत दुल्हन को वश में करने के लिए दूल्हे को सुला देता है, जिसको देखते हुए शादी के बाद गाँव की सभी महिलाएं मिलकर उस रात जोड़े की हिफाजत करती हैं। फिल्म की कहानी जिसप्रकार की है, उससे तो साफ़ पता चलता है कि यह फिल्म हॉरर के साथ-साथ कॉमेडी से भी भरपूर होने वाली है। इस फिल्म से जुड़ी किसी भी खबर के लिए हमारे चैनल सिनेब्लिट्ज़ के साथ जुड़े रहें।
You may like
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!
तो इस वजह से बदली प्रभास की फिल्म “साहो” की रिलीज़ डेट?