Connect with us
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

ट्रेंडिंग

राम गोपाल वर्मा बनायेंगे तेलंगाना के सीएम केसीआर की बायोपिक

इस बायोपिक का एक पोस्टर भी लॉन्च किया गया है, जिसमें लिखा है, “टाइगर केसीआर, दि एग्रेसिव गांधी।”

Published

on

इन दिनों हिंदी फिल्मों के बाद साउथ फिल्मों में भी बायोपिक को लेकर खूब चर्चाएँ हैं। पहले जयललिता फिर शशिकला और अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री कलवाकुंतला चंद्रशेखर राव (KCR) पर भी बायोपिक बनने वाली है। इसका प्रमाण निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके दिया है।

राम गोपाल वर्मा ने एक वीडियो अपने प्रशंसकों के बीच ज़ारी किया है, इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “यह फिल्म आन्ध्रप्रदेश के लोगों को अँधेरे में नहीं रखेगी, बल्कि यह केवल उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अलगाव की परिस्थितियों का निर्माण किया।” उन्होंने कहा, “जिस प्रकार से गांधी अंग्रेजों से लड़े और हमें देश की स्वतंत्रता मिली, उसी प्रकार से आक्रामक गाँधी केसीआर ने भी तेलंगाना के स्थापना के लिए लड़ाई लड़ी।”

इस वीडियो के अलावा रामू ने एक पोस्टर भी लॉन्च किया है। इस पोस्टर में उन्होंने केसीआर की बायोपिक का जिक्र किया है। इस बायोपिक का नाम “टाइगर केसीआर” रखा गया है। इस टाइटल के साथ उन्होंने लिखा, “दि एग्रेसिव गांधी।” इस बायोपिक पर यह शीर्षक कितना सटीक बैठता है ये तो दर्शक ही बताएँगे क्योंकि गांधीजी एग्रेसिव कभी नहीं थे। वें हमेशा हिंसा के खिलाफ थे और और सत्य का आग्रह करते थे, हिंसा का प्रचार नहीं।

इस प्रकार की और भी खबरें पढ़ने के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
>