ट्रेंडिंग
राम गोपाल वर्मा बनायेंगे तेलंगाना के सीएम केसीआर की बायोपिक
इस बायोपिक का एक पोस्टर भी लॉन्च किया गया है, जिसमें लिखा है, “टाइगर केसीआर, दि एग्रेसिव गांधी।”
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवइन दिनों हिंदी फिल्मों के बाद साउथ फिल्मों में भी बायोपिक को लेकर खूब चर्चाएँ हैं। पहले जयललिता फिर शशिकला और अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री कलवाकुंतला चंद्रशेखर राव (KCR) पर भी बायोपिक बनने वाली है। इसका प्रमाण निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके दिया है।
Like how the peaceful Gandhi fought the British and got india, the Agressive Gandhi KCR fought the Andhras and got Telangana #TIGERKCR pic.twitter.com/mUQkl3nZiF
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 20, 2019
राम गोपाल वर्मा ने एक वीडियो अपने प्रशंसकों के बीच ज़ारी किया है, इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, “यह फिल्म आन्ध्रप्रदेश के लोगों को अँधेरे में नहीं रखेगी, बल्कि यह केवल उन लोगों के लिए है, जिन्होंने अलगाव की परिस्थितियों का निर्माण किया।” उन्होंने कहा, “जिस प्रकार से गांधी अंग्रेजों से लड़े और हमें देश की स्वतंत्रता मिली, उसी प्रकार से आक्रामक गाँधी केसीआर ने भी तेलंगाना के स्थापना के लिए लड़ाई लड़ी।”
My film will not show Andhras as villains ..It’s only a few Andhrollu who did vennupotu to crores of Andhrollu by creating circumstances for separation #TIGERKCR https://t.co/A1eGxmQkFs
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 20, 2019
इस वीडियो के अलावा रामू ने एक पोस्टर भी लॉन्च किया है। इस पोस्टर में उन्होंने केसीआर की बायोपिक का जिक्र किया है। इस बायोपिक का नाम “टाइगर केसीआर” रखा गया है। इस टाइटल के साथ उन्होंने लिखा, “दि एग्रेसिव गांधी।” इस बायोपिक पर यह शीर्षक कितना सटीक बैठता है ये तो दर्शक ही बताएँगे क्योंकि गांधीजी एग्रेसिव कभी नहीं थे। वें हमेशा हिंसा के खिलाफ थे और और सत्य का आग्रह करते थे, हिंसा का प्रचार नहीं।
इस प्रकार की और भी खबरें पढ़ने के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
परिणीति चोपड़ा ने बताया आखिर कब शुरू होगी साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग
अपनी बायोपिक पर माधुरी दीक्षित ने किया खुलासा
जयललिता की बायोपिक के लिए पहली पसंद नहीं थी कंगना रनौत
जे. जयललिता की बायोपिक की तैयारी में जुटीं कंगना रनौत
राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने की प्रसून जोशी के इस्तीफे की मांग !
साइना नेहवाल की बायोपिक से श्रद्धा कपूर आउट