ट्रेंडिंग
फिल्म 83: क्रिकेट के दिग्गजों से मिले रणवीर सिंह
रणवीर सिंह इन तस्वीरों में सुनील गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स, शेन वॉर्न और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ नज़र आ रहे हैं।
Published
6 years agoon
By
सुनील यादवकबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म 83 इन दिनों लगातार सुर्ख़ियों में छाई हुई है। इन दिनों फिल्म की शूटिंग लंदन में चल रही है। फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह इस दौरान क्रिकेट के दिग्गजों से भी मुलाकात कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह क्रिकेट के दिग्गजों के साथ नज़र आ रहे हैं।
THE LITTLE MASTER! #sunilgavaskar 🏏🇮🇳 @83thefilm @kabirkhankk #83squad pic.twitter.com/ql2KW6KAxG
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 2, 2019
SPIN KING ! #Warnie @ShaneWarne 🏏🇦🇺 @83thefilm #83squad pic.twitter.com/SzlKFpvEew
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 2, 2019
रणवीर सिंह ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें अपने प्रशंसकों के बीच साझा की हैं, जिसमें वह सुनील गावस्कर, विवियन रिचर्ड्स, शेन वॉर्न और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ नज़र आ रहे हैं। दरअसल, इन दिनों इंग्लैंड की सरजमीं पर क्रिकेट विश्वकप खेला जा रहा है। क्रिकेट विश्वकप 2019 के मैचों के दौरान ये सभी क्रिकेट के दिग्गज मौजूद रहते हैं। फिल्म 83 की शूटिंग भी लंदन में ही चल रही है। इसी के चलते रणवीर सिंह दिग्गजों से मिल रहे हैं।
THE INCOMPARABLE SIR VIV RICHARDS ! 🏏👑 @83thefilm @kabirkhankk #83squad pic.twitter.com/NzsuI0Qanx
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 2, 2019
GOD OF CRICKET ! @sachin_rt 🏏🇮🇳❤🙏🏽 @83thefilm @kabirkhankk #83squad pic.twitter.com/finjiStRLK
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) June 2, 2019
हम आपको बता दें कि इस फिल्म की कहानी भारतीय टीम के 1983 क्रिकेट विश्वकप जीत पर आधारित है। घोषणा के बाद से इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हैं। फिल्म कपिल देव की बायोपिक है, इसलिए इसपर न केवल फिल्म जगत बल्कि क्रिकेट जगत की नज़रें भी टिकी हुई हैं। बहरहाल फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म की ज्यादातर शूटिंग वहीँ होने वाली है। फिल्म 83 अगले साल 10 अप्रैल को परदे पर दस्तक देगी।
बॉलीवुड की ताज़ा तरीन खबरों के लिए सिने ब्लिट्ज़ के साथ बने रहें।
You may like
रणवीर सिंह: एक क्रिएटिव इंसान के तौर पर मैं यह विश्वास करना चाहता हूं कि मेरी कोई सीमा नहीं है!
साहो: नए पोस्टर में दिखा प्रभास और श्रद्धा कपूर का एक्शन अवतार
जॉन अब्राहम की फिल्म “बाटला हाउस” का गाना ‘रुला दिया’ रिलीज़
सिद्धार्थ मल्होत्रा की “जबरिया जोड़ी” को एग्जाम सेंटर पहुंचाने की तैयारी शुरू
“साहो” के नए पोस्टर में दिखी प्रभास और श्रद्धा की खूबसूरत केमिस्ट्री
हिंदी फिल्म जगत में अमिताभ बच्चन की गोल्डन जुबली!